BB16: दिवाली के मौके पर एक ओर सदस्य हुआ घर से बेघर

BB16: दिवाली के मौके पर एक ओर सदस्य हुआ घर से बेघर

नई दिल्ली:दिवाली का त्योहार देश में बढ़े ही धूमधाम से माना गया है लेकिन बिग बॉस के घर में दिवाली के दिन एक शॉकिंग खबर सामने आई। बता दें कि बिग बॉस में एक ओर सदस्य को घर से बेघर कर दिया गया है। अगर हम आपको पूछे  कि घर से बेघर किस सदस्य को किया गया है तो आपके दिमाक में किसका नाम सबसे पहले आएंगा। हालांकि सभी के दिमाक मे एक नाम तो सामने आएगा नहीं इसलिए हम बता देते है कि दिवाली पर मान्या सिंह बेघर हो गई है।

मान्या हुई घर से बेघर

वैसे तो मान्या ने शो पर ग्रैंड एंट्री ली थी। उन्हें देखकर किसी ने नहीं सोचा होगा कि इतनी जल्दी उनकी शो से बाहर हो जाएंगी। बता दें कि मिस इंडिया 2020रनरअप बनने बाद मान्या सिंह ने बिग बॉस से अपने करियर का नया सफर शुरू किया था। शो पर मान्या से काफी उम्मीदें की गई थीं। पर अफसोस वो दर्शकों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतरीं. इसलिये इस हफ्ते शो के फैंस ने भी मान्या सिंह को घर से आउट करने का फैसला लिया।

नहीं बनाना चाहती थी की दोस्त

घर से बेघर होने का एक कारण यह भी है कि घर में वह बहुत बोलती थी और 20-21दिनों में किसी को अपना अच्छा दोस्त नहीं बना पाईं।  अगर कोई उनकी मदद भी करना चाहता, तो वो कहती हैं कि मैंने आपसे मदद नहीं मांगी। बिग बॉस हाउस में शायद ही कोई होगा, जिसे मान्या ने अपना अच्छा दोस्त बताया होगा।

Leave a comment