
नई दिल्ली: बिग बॉस के घर में उठा-पटक जारी है। लेकिन शो के लेटेस्ट एपिसोड में बिग बॉस ने एक ऐसा खेल खेल दिया जिसमें किसी भी सदस्य की जीत नहीं हुआ। साथ ही घर की बागडोर किसी के हाथ में नहीं आई। दरअसल शो के लेटेस्ट एपिसोड की शुरूआत अर्चना और गोरी से होती है जिसमें बतौर कैप्टन अर्चना गोरी को ब्रेकफास्ट तैयार करने के लिए कहती हैं, लेकिन गोरी मना कर देती हैं। इससे परेशान होकर अर्चना बिग बॉस से उन्हें कैप्टन के पद से हटाने के लिए बोलती हैं। जो बिग बॉस स्वीकार कर लेते है।
आपको बता दें की अर्चना बिग बॉस को कई बार अपील कर चुके थी जिसके बाद बिग बॉस उसे कैप्टन के पद से मुक्त कर देते हैं और सभी घरवालों को लिविंग रूम में बुलाते हैं। ये तो आपको बता ही होगा कि जब कैप्टन के पद से किसी को हटा देते है तो तभी दूसरे कैप्टन की तलाश शुरू हो जाती है और बिग बॉस उसके लिए टास्क देते है जिसे जीतने के बाद ही घर में से किसी सदस्य को कैप्टन का पद मिलता है। वहीं अर्चना से पद लेने के बाद बिग बॉस फटकार लगाते हुए अर्चना को कहते हैं कि उन्हें सजा के तौर पर कप्तानी मिली थी। उन्होंने इसे कमाया नहीं था। जिसके बाद सभी घरवाले हंसते हैं और फिर कैप्टन बनने के लिए टास्क शुरू होता है।
टास्क के लिए घरवालों को एक हॉरर कुर्सी पर बैठना था। जिसपर सबसे शिव ठाकरे और गौतम विज जाकर बैठते हैं, लेकिन गौतम को हटना पड़ता है। फिर बिग बॉस ने निमृत कौर को हॉरर रूम में बुलाते हैं और उन्हें कुर्सी के नीचे बैठने के लिए बोलते हैं। साथ ही निमृत को राशन या शिव में किसी एक चुनना को बोलते है। निमृत शिव को कैप्टन बने रहने के लिए चुनती हैं और राशन का त्याग कर देती है और रूम से बाहर निकलती है। रूप से बाहर आते ही सभी घरवाले उन्हें खूब सुनाते हैं कि उन्होंने राशन क्यों छोड़ा।
इसके बाद एमसी स्टैन की कुर्सी की नीचे बैठते की बारी आई और स्टैन ने शिव के बदले राशन को चुनते हैं। फिर कुर्सी खाली होती है। फिर गौतम भागकर कुर्सी पर बैठ जाते हैं और सौंदर्या शर्मा को कुर्सी के नीचे बैठने के लिए कहा जाता है। सौंदर्या शर्मा गौतम को कैप्टन बनाती और राशन का त्याग कर देती हैं, लेकिन राशन का त्याग करने पर कोई सौंदर्या को कुछ नहीं कहता। इसके बाद कुर्सी के नीचे अंकित जाते हैं और राशन को चुनते हैं। कुर्सी एक बार फिर खाली होती है। बिग बॉस इसके बाद टास्क को खत्म कर देते हैं। कुर्सी खाली होने की वजह से इस हफ्ते घर का कोई भी कैप्टन नहीं बन पाता। इसे लेकर सब हैरान होते हैं।
Leave a comment