
UPSC Aspirant Death: राजधानी दिल्ली में बीते दिनों तीन बच्चों की पानी में डूबने से मौत हो गई थी। जिसकी गुंज सड़क से लेकर संसद तक सुनाई दे रही है। भाजपा सासंद बांसुरी स्वराज ने लोकसभा में इस घटना को दिल्ली सरकार की लापरवाही का नतीजा बताया है। इसके अलावा बांसुरी स्वराज ने गृह मंत्रालय के तहत जांच करवाने का आग्रह किया है। हालांकि, इस मुद्दे पर कांग्रेस भी केजरीवाल सरकार पर हमलावर है। कांग्रेस और भाजपा ने दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशि से इस्तीफा देने की मांग कर रहा है। बता दें, घटना के बाद अभी तक दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। साथ तीन बच्चों के मौत के बाद प्रशासन भी जगी है और बेसमेंट में चलने वाले स्टडी सेंटर को सील कर रही है।
बांसुरी स्वराज ने आप सरकार पर बोला हमला
भाजपा नेता और नई दिल्ली से लोकसभा सांसद बांसुरी स्वराज ने छात्रों की मौत के लिए AAP की "पूर्ण उदासीनता" को जिम्मेदार ठहराया और मांग की है कि घटना की जांच के लिए गृह मंत्रालय के तहत एक जांच समिति का गठन किया जाए।उन्होंने शून्यकाल के दौरान पूछा, आम आदमी पार्टी की आपराधिक लापरवाही के कारण इन छात्रों की मौत हुई है। भ्रष्टाचार में डूबी दिल्ली सरकार पर जांच बैठाई जानी चाहिए। दिल्ली में नालों की सफाई क्यों नहीं हो रही है?साथ ही उन्होंने कहा कि अधिकारियों ने कहा है कि जल निकासी व्यवस्था और सुरक्षा उपायों की अनुपस्थिति तथा मानदंडों का उल्लंघन कर व्यावसायिक गतिविधियों के लिए बेसमेंट का उपयोग किए जाने के कारण कोचिंग सेंटर में तीन सिविल सेवा अभ्यर्थियों की मौत हुई है।
दोषियों पर चलेगा बुलडोजर?
वहीं, विपक्ष के नेताओं ने इस मामले पर दुख जताया है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, उत्तर प्रदेश में अवैध इमारतों पर बुलडोजर चलाया जाता है। मैं जानना चाहता हूं कि क्या यहां भी बुलडोजर चलाया जाएगा। वहीं, दिल्ली कोचिंग सेंटर हादसे में गई 3 छात्रों की मौत को शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने दुखद बताया। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी और दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना के बीच 'दोष-प्रत्यारोप' नहीं होना चाहिए।
बता दें, दिल्ली पुलिस ने रविवार को कोचिंग सेंटर - राऊ के आईएएस स्टडी सर्किल के मालिक और समन्वयक को गिरफ्तार कर लिया है और उन पर गैर इरादतन हत्या और अन्य आरोपों के तहत मामला दर्ज किया गया है।
Leave a comment