
Bank Closed in Ganesh Chaturthi 2023: देश में पर्व के मौके पर बैंकों से लेकर स्कूलों तक की सरकारी छुट्टी होती है। वहीं एक दिन बाद गणेश चतुर्थी की शुरूआत होने जा रही है। गुजरात, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, राजस्थान समेत कई राज्यों में 10 दिनों तक इस पर्व को बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है। इस बीच तीन दिन के लिए बैंक बंद रहेंगे।
दरअसल गणेश चतुर्थी 19 सितंबर से शुरू होने जा रही है। इस मौके पर देश के कई बड़े बैंकों को बंद करने के निर्देश दिए गए है। क्योंकि यह एक बड़े पर्वों में से एक पर्व है। हालांकि 18 सितंबर के दिन भी बैंकों को बंद किया जाएंगा। साथ ही 20 सितंबर को भी बैंक बंद रहेंगे। ऐसे में आपका कोई जरूरी काम न अटक जाए, इसलिए पहले ही जान लें कि आपके शहर में बैंक बंद हैं या नहीं।
18 सितंबर को यहां रहेंगे बैंक बंद
जानकारी के अनुसार, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के कैलेंडर की मानें तो 18 सितंबर को विनायक चतुर्थी है जिसे वरसिद्धि विनायक व्रत भी कहा जाता है। इस मौके पर हैदराबाद, तेलंगाना, बेंगलुरू और चेन्नई में बैंक की छुट्टी रहेगी।
19 सितंबर को यहां रहेंगे बैंक बंद
गणेश चतुर्थी 19 सितंबर से शुरू होने जा रही है। इस मौके पर देश के कई बड़े बैंकों को बंद करने के निर्देश दिए गए है। अहमदाबाद,मुंबई, बेलापुर, पणजी, भुवनेश्नर,नागपुर
20 सितंबर को कहां रहेंगे बैंक बंद
20 सितंबर को गणेश चतुर्थी का दूसरा दिन रहेगा। इस मौके पर दो शहरों में बैंक की छुट्टी होगी। पणजी और भुवनेश्वर में बैंक बंद रहेंगे।
Leave a comment