
Who is Bangladeshi Actress Meher Afroz Shaon: बांग्लादेश में जहां एक तरफ विरोध-प्रदर्शन होते रहते है, वहीं, दूसरी तरफ फेमस एक्ट्रेस मेहर अफरोज शाओन को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही हैं। मिली जानकारी के अनुसार, एक्ट्रेस को ढाका में पुलिस ने देशद्रोह के आरोप में गिरफ्तार किया है। उनकी गिरफ्तारी ढाका के धानमंडी इलाके से हुई है। बताया जा रहा है कि उन्हें ढाका मेट्रोपॉलिटन पुलिस की डिटेक्टिव ब्रांच (डीबी) ने गुरुवार शाम को गिरफ्तार किया।
बता दें, एक्ट्रेस मेहर अफरोज शाओन बांग्लादेश की मौजूदा सरकार के खिलाफ बोलती रही हैं और खुले तौर पर मोहम्मद यूनुस सरकार की आलोचना कर चुकी हैं।
मेहर के घर लगाई आग
मिली जानकारी के अनुसार, गुरुवार शाम को गुस्साई भीड़ के एक समूह ने मेहर के घर में आग लगा दी थी। ये घर उनके पिता इंजीनियर मोहम्मद अली का पैतृक घर है। उनके पिता 12वें राष्ट्रीय संसद चुनाव में अवामी लीग के उम्मीदवार हैं। लेकिन इससे पहले बुधवार को ढाका से एक और घटना सामने आई। जिसके बाद ही मेहर की गिरफ्तारी हुई।
बताया जा रहा है कि बुधवार को ढाका में बांग्लादेश के संस्थापक नेता और पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के पिता शेख मुजीबुर्हमान के घर में तोड़फोड़ की गई। जिसके बाद उनके घर में आग भी लगाई गई। इसके अलावा गुस्साई भीड़ ने घर को गिराने की धमकी भी दी।
कौन हैं मेहर अफरोज़ शाओन?
बता दें, मेहर अफरोज़ शाओन बांग्लादेश की फेमस एक्ट्रेस हैं। इसी के साथ वे एक डायरेक्टर, डांसर और प्लेबैक सिंगर के तौर पर भी जानी जाती हैं। साल 2016 में मेहर को फिल्म 'कृष्णोपोक्खो' के लिए बेस्ट फीमेल सिंगर का बांग्लादेश नेशनल फिल्म अवार्ड भी मिला था। मेहर मशहूर दिवंगत हुमायूं अहमद की पत्नी हैं।
मेहर का ताल्लुक बांग्लादेश की पॉलिटिकल फैमिली से है। बता दें, उनकी मां ताहुरा अली, शेख हसीना की बांग्लादेश अवामी लीग पार्टी से सांसद रह चुकी हैं। वहीं, पिछले आम चुनाव में मेहर ने अवामी लीग के उम्मीदवार के रूप में आरक्षित महिला कोटे से संसदीय सीट मांगी थी।
Leave a comment