Bangladesh MP Anwarul Azim Murder: कोलकाता में बांग्लादेश सांसद का मिला शव, कई दिनों से थे लापता

Bangladesh MP Anwarul Azim Murder:  कोलकाता में बांग्लादेश सांसद का मिला शव, कई दिनों से थे लापता

Bangladesh MP Anwarul Azim Murder: बांग्लादेश के सांसद अनवारुल आजिमकाफी दिनों से लापता थे वहीं अब उनका शव मिलने से हड़कंप मच गया है। दरअसल, बांग्लादेशी सांसद अनवारुल आजिम का शव पश्चिम बंगाल के कोलकाता में मिला है। वो भारत अपना इलाज कराने के लिए आए थे। बताया जा रहा है कि वो बीते 9 दिन से लापता थे। बांग्लादेश के गृहमंत्री ने उनकी मौत की पुष्टि की है। कहा जा है बांग्लादेश के सांसद की हत्या हुई है।

मुजफ्फरपुर में मिलाआखिरी लोकेशन

पुलिस सूत्रों के अनुसार, तीन बार के सांसद रहे अनवारुल एक फ्लैट में मृत पाए गए, जहां वो किसी से मिलने गए थे। 12 मई को अजीम कोलकाता पहुंचे थे। उसके बाद से ही उनके परिवार से उनका संपर्क नहीं हो पा रहा था। 14 मई से उनका भी स्विच ऑफ था। बता दें, उत्तरी कोलकाता के बर्नानगर पुलिस स्टेशन की जनरल डायरी में 18 मई को बांग्लादेश के सांसद के लापता होने का मामला दर्ज है। उनकी तलाश में पुलिस काफी समय से जुटी हुई थी। जांच के दौरान उनका आखिरी लोकेशन बिहार के मुजफ्फरपुर में मिला था। कोलकाता से पुलिस की एक टीम बिहार गई, लेकिन उनके लापता होने के 9 दिन बाद अनवारुल आजिम का शव कोलकाता के न्यू टाउन से मिला।

सभी हत्यारे बांग्लादेशी

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, बांग्लादेशी गृह मंत्री ने कहा है कि बांग्लादेश पुलिस ने इस सिलसिले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। गृह मंत्री ने कहा, "अब तक हमें यही पता चला है कि इसमें शामिल सभी हत्यारे बांग्लादेशी हैं। यह एक सुनियोजित हत्या थी।" प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब शव के ठिकाने के बारे में सवाल हुआ तो उन्होंने कहा कि उन्हें अभी तक इस बारे में पता नहीं चला है। उन्होंने कहा, "हम जल्द ही आपको हत्या की वजह बताएंगे। भारत की पुलिस हमारा सहयोग कर रही है।"

Leave a comment