बांग्लादेश बन सकता है भारत के लिए सिरदर्द, लश्कर-जैश के लिए आतंकवाद को फैलाना आसान!

बांग्लादेश बन सकता है भारत के लिए सिरदर्द, लश्कर-जैश के लिए आतंकवाद को फैलाना आसान!

Dhaka Violence: बांग्लादेश में एक फिर हिंसा का माहौल देखने को मिल रहा है। भारत के खिलाफ तीखी बयानबाजी करने वाले शरीफ उस्मान हादी की मौत के बाद ढाका में प्रदर्शनकारियों ने दो अखबारों के दफ्तरों और अवामी लीग के ऑफिस को आग के हवाले कर दिया। इसके साथ ही भारतीय उच्चायोग का घेराव किया, पत्थरबाजी की और भारत विरोधी नारे लगाए।

राजनीतिक अस्थिरता से जूझ रहा बांग्लादेश लगातार भारत के लिए चिंता का कारण बनता जा रहा है। भारत जहां एक तरफ पाकिस्तान से आतंकवाद का सामना कर ही रहा है, ऐसे में अगर बांग्लादेश भी कट्टरपंथियों के नियंत्रण में आ गया तो जैश और लश्कर जैसे आतंकी संगठनों के लिए आतंक को बढ़ावा देना आसान हो जाएगा।

भारत के लिए बढ़ सकती है परेशानी

बांग्लादेश में हाल के कुछ सालों में कट्टरपंथी इस्लामी संगठनों की गतिविधियों में तेजी नजर आ रही है। इसे लेकर भारत की सुरक्षा एजेंसियों की चिंता बढ़ी गई। जानकारों का मानना है कि अगर समय रहते सख्त कदम नहीं उठाए गए, तो बांग्लादेश भी धीरे-धीरे पाकिस्तान जैसा आतंकी नेटवर्क तैयार करने की राह पर बढ़ सकता है। जहां लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद जैसे संगठनों ने भारत के खिलाफ जमीन तैयार की।

सुरक्षा एजेंसियों ने जताई संभावना

सुरक्षा एजेंसियों ने संभावना जताई कि पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन पहले भी बांग्लादेशी कट्टरपंथी गुटों से संपर्क में रहे हैं. इन संपर्कों का उद्देश्य भारत के पूर्वी हिस्से में अस्थिरता फैलाना रहा है। अगर ये गठजोड़ मजबूत होता है तो भारत को पश्चिम के साथ-साथ पूर्वी राज्यों को भी आतंकवाद का सामना करना पड़ सकता है।  

Leave a comment