Bangladesh Accident: पिकअप वैन और तेज रफ्तार ट्रक के बीच भीषण टक्कर, 15 लोगों की मौत, आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल

Bangladesh Accident: पिकअप वैन और  तेज रफ्तार ट्रक के बीच भीषण टक्कर, 15 लोगों की मौत, आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल

Bangladesh Accident:बांग्लादेश में एक  भीषण सड़क हादसा होगया है। जिसमें 15 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है और कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच राहत बचाव कार्य शुरू कर   सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है।

आपको बता दें कि, पुलिस के अनुसार हादसा करीब सुबह 5 से 5:30 के बीच हुआ है। जिस समय 25-30 मजदूर एक पिकअप वैन में सवार होकर अपने काम के लिए जा रहे थे तभी एक तेज रफतार ट्रक ने वैन को टक्कर मार दी। इस हादसे का शिकार हुए सभी 15 लोग मजदूर थे। इसके साथ ही उस्मानीनगर फायर सर्विस और सिविल डिफेंस के फखरुल इस्लाम के मुताबिक, दुर्घटना ट्रक चालक के सो जाने के कारण हुई। अग्निशमन सेवा के अधिकारी ने बताया कि घटनास्थल को देखने से ऐसा लगता है कि दुर्घटना के समय ट्रक चालक सो रहा था। साथ ही बालू से लदा हुआ ट्रक तेज गति से चल रहा था, जिसके कारण ट्रक अनियंत्रित हो गया और वैन से जा टक्कराया जिसके बाद इतनी बड़ी दुर्घटना हो गई।

पुलिस ने बताया कि मृतकों में से 9 की पहचान हो गई है, जबकि चार मृतकों की पहचान का पता नहीं चल सका है। पुलिस ने बताया कि मृतकों में हरीश मिया (50), सौरव (25), साधु मिया (40), तैयफ नूर (45), सागर (18), राशिद मिया (40), दुलाल मिया (55), बादशा मिया (45) और वाहिद अली (40) शामिल हैं। ये सभी लोग सुनामगंज जिले के रहने वाले थे। वहीं, चार मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है।

सिविल डिफेंस के उप निदेशक मोनिरुज्जमां बताया कि उन्हे इस हादसे की जानकारी मिलने के बाद वे मौके पर पहुंच गए थे। सुबह के समय राहत बचाव कार्य के दौरान 7 बजे तक 11 शव बरामद किए गए। सिलहट पुलिस के अतिरिक्त आयुक्त मसूद राणा ने कहा कि शवों को बिना पोस्टमॉर्टम के पीड़ितों के परिवारों को सौंप दिया जा रहा है। सभी पीड़ित निर्माण श्रमिक थे। वे एक पिकअप वैन से मशीनरी के साथ सुबह-सुबह उस्मानीनगर में वेल्डिंग का काम करने जा रहे थे।

Leave a comment