पाकिस्तान में बलूच लिबरेशन आर्मी का कहर, 48 घंटों में कुल 57 हमलों को दिया आजम, 100 से ज्यादा लोगों के मरने का दावा

पाकिस्तान में बलूच लिबरेशन आर्मी का कहर, 48 घंटों में कुल 57 हमलों को दिया आजम, 100 से ज्यादा लोगों के मरने का दावा

नई दिल्लीपाकिस्तान में बलूच लिबरेशन आर्मी ने कहर मचा दिया है। इन्होंने पिछले 48 घंटों में कुल 57 हमलों को आजम दिया है। साथ ही बलूच लिबरेशन आर्मी और तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) ने दावा किया है कि इन हमलों में 100 से ज्यादा लोग मारे जा चुके है ये हमले देश के विभिन्न हिस्सों, खासकर बलूचिस्तान और खैबर पख्तूनख्वा जैसे अशांत क्षेत्रों में हुए माने जा रहे हैं, जहां ये संगठन सक्रिय हैं।

BLA अक्सर बलूचिस्तान में पाकिस्तानी सुरक्षा बलों और सरकारी ढांचे को निशाना बनाता है, जबकि TTP खैबर पख्तूनख्वा में अपनी गतिविधियों के लिए जाना जाता है। इन हमलों से पाकिस्तान में सुरक्षा स्थिति और बिगड़ती नजर आ रही है। हालांकि, इन दावों की आधिकारिक पुष्टि अभी तक नहीं हुई है, और मृतकों की सटीक संख्या व घटनाओं का विवरण स्पष्ट होने में समय लग सकता है।

सेना के काफिले पर हुआ आतंकी हमला

बीते रविवार को क्वेटा से ताफ्थान जा रहे सेना के काफिले पर आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में सात सैनिकों की मौत हो गई जबकि 21 लोग घायल हो गए। हमले को लेकर बलूच लिबरेशन आर्मी ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि इस हमले में 90 सैनिकों की मौत हो गई। साथ ही बलूच लिबरेशन आर्मी ने इस हमले की जिम्मेदारी भी ली। बीएलके ने यह हमला क्वेटा से 150 किलोमीटर दूर नोशकी में हुआ। इस हमले के बाद सेना ने इलाके में हेलिकॉप्टर और ड्रोन तैनात कर दिए हैं।

14 को किया था ट्रेन हाईजैक

बता दें कि 14 मार्च को बीएलए ने एक ट्रेन को हाइजैक कर लिया था। जिसके बाद बलूच लिबरेशन आर्मी और पाकिस्तानी सैना की बीच जमकर गोलीबारी हुई। साथ ही दोनों की तरफ से अलग-अलग दावे किए गए। पाकिस्तानी सेना ने बताया था कि इस हमले में 31 लोगों की मौत हुई है, जिसमें 18 सैनिक भी शामिल थे।

Leave a comment