Bahubali 3: बाहुबली 3 को लेकर आया बड़ा अपडेट, फिल्म निर्माताओं ने बताया कब तक आएगी फिल्म

Bahubali 3: बाहुबली 3 को लेकर आया बड़ा अपडेट, फिल्म निर्माताओं ने बताया कब तक आएगी फिल्म

Big Update On Bahubali 3: 'बाहुबली' और 'बाहुबाली 2' के बाद 'बाहुबली 3' की चर्चा होने लगी है। फिल्म निर्माता केई ज्ञानवेल ने बाहुबली 3 को लेकर बड़ा हिंट भी दिया है। बता दें कि बॉक्स ऑफिस पर 'बाहुबली' और 'बाहुबली 2' ने खूब कमाई की थी। दोनों फिल्मों को अपने शानदार वीएफएक्स, कहानी और पटकथा के कारण सफलता मिली थी। फिल्म में कलाकारों ने भी  शानदार अभिनय किया था।  

बाहुबली 3 के लिए योजना बना रहे निर्माता                 

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक केई ज्ञानवेल राजा ने कहा है कि 'बाहुबली 3' को लेकर प्लान बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि फिल्म निर्माताओं के साथ इसपर चर्चा की जाएगी। ज्ञानवेल राजा ने कहा कि 'बाहुबली' और 'बाहुबली 2' बॉक्स ऑफिस पर छा गई थी। अब 'बाहुबली 3' को लेकर जल्द ही खुशखबरी मिलेगी। उन्होंने कहा कि प्रभास, अभिताभ बच्चन, कमल हासन और दीपिका पादुकोण कि फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' की सीक्वल भी रिलीज होगी। इसके अलावा उन्होंने कहा कि 'सलार 2' भी जल्द बॉक्स ऑफिस पर नजर आएगी।

बाहुबली 3 को लेकर लगाए जा रहे थे कयास  

इससे पहले पटकथा लेखक केवी विजयेंद्र प्रसाद ने 'बाहुबली 3' को लेकर चुप्पी तोड़ी थी। उन्होंने कहा था कि 'बाहुबली 3' के आने की संभावना नहीं है। वहीं, अभिनेता प्रभास ने भी 'बाहुबली 3' के आने की बात को खारिज कर दिया था। उन्होंने कहा था कि हमने बाहुबली की कहानी पूरी कर ली है। तीसरा भाग नहीं आ सकता लेकिन बाहुबली की विरासत एक कॉमिक के माध्यम से जीवित रहेगी। हालांकि अब ज्ञानवेल राजा ने 'बाहुबली' फिल्म के प्रशंसकों के दिलों में उम्मीद जगा दी है।

एसएस राजमौली दूसरी फिल्म में हैं व्यस्त

एसएस राजामौली की बात करें तो वह वर्तमान में महेश बाबू के साथ अपने पहले प्रोजेक्ट 'एसएसएमबी 29' में व्यस्त हैं। हालांकि इस फिल्म के बारे में बहुत सारी जानकारी गुप्त रखी गई है। कई रिपोर्ट में दावा किया गया है कि 'एसएसएमबी 29' एक साहसिक फिल्म है। 

Leave a comment