Bahraich Violence: मृतक रामगोपाल की पत्नी की बातें सुन पसीज जाएगा कलेजा, सीएम योगी से मांग रही इंसाफ

Bahraich Violence: मृतक रामगोपाल की पत्नी की बातें सुन पसीज जाएगा कलेजा, सीएम योगी से मांग रही इंसाफ

High Tension In Bahraich: बहराइच इस वक्त हिंसा की आग से जल रहा है। हिंसाग्रस्त इलाकों में पुलिस का पहरा है। गांव को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। इसी बीच हिंसा में मृतक रामगोपल की पत्नी से सीएम योगी से भावुक अपील की है। हालांकि सीएम योगी उनसे मुलाकात करने वाले हैं। इससे पहले रामगोपाल की पत्नी से की बातें सुनकर आपका कलेजा पसीज जाएगा।                 

रामगोपाल की पत्नी ने कहा कि हमें आरोपियों का एनकाउंटर चाहिए। मृतक रामगोपाल की पत्नी ने कहा कि जैसे मेरे पति का मारा गया है। वैसे ही उन्हें भी मारा जाए। हमें सीएम से और कुछ नहीं चाहिए। उन्होंने कहा कि हम पुलिस कार्रवाई से संतुष्ट नहीं है। जब तक लोगों को सजा नहीं मिल जाती। तब तक हम संतुष्ट नहीं होंगे। उन्होंने कहा हमलोगों को कुछ नहीं चाहिए। बस योगी सरकार से न्याय चाहिए।

रामगोपाल की मां की भावुक बातें             

मृकर रामगोपाल के परिवार के सदस्य ने कहा कि हमने देखा की रामगोपाल की क्या हालत थी। उस दौरान मेरे साथ कोई नहीं था। न पुलिस थी ना ही कोई अधिकारी। मामले में पुलिस की लापरवाही रही है। उन्होंने आगे पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रशासन और एसओ की लापरवाही नहीं होती तो ये घटना नहीं होती। वहीं रामगोपाल की मां ने कहा कि मेरा बेटा तो चला गया। हमें बस न्याय मिलना चाहिए। रामगोपाल के भाई ने कहा कि सीएम योगी को पूरी बात बताएंगे। क्या हुआ, कैसे हुआ, क्या हमारी इच्छा है?  फिलहाल हम पुलिस की कार्रवाई से खुश नहीं है।                                                                                                                                    

जानें कैसे हुई घटना?         

बता दें कि 13 अक्टूबर यानी रविवार को बहराइच के हरदी थाना क्षेत्र के रेहुआ गांव में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन हो रहा था। विसर्जन में रामगोपाल मिश्रा आगे-आगे चल रहे थे। ये जुलूस जब महराजगंज बाजार में मुस्लिम समुदाय के मोहल्ले से गुजर रहा था तो नारेबाजी और डीजे बजाने को लेकर दो पक्षों में बहस हो गई। देखते ही देखते ये कहासुनी झड़प में बदल गई।  आरोप है कि इस दौरान छतों से पत्थर बरसाए गए, जिससे विसर्जन में भगदड़ मच गई।

Leave a comment