Dhirendra Shastri News: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के हाफिजगंज थाना इलाके की पुलिस ने सोशल मीडिया पर बागेश्वर धाम के प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को जान से मारने की धमकी देने के मामले में आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया हैं। पुलिस ने जानकारी देते हुए कहा कि हाफिजगंज थाना क्षेत्र के रिठौरा निवासी अनस अंसारी ने इंस्टाग्राम पर धमकी भरा पोस्ट लिखकर कहा, "बाबा पर मौत मंडरा रही हैं।"
वहीं, बरेली के पुलिस अधीक्षक राज कुमार अग्रवाल की ओर से कहा गया है कि हाफिजगंज थाना क्षेत्र के रिठौरा निवासी अनस अंसारी ने इंस्टाग्राम पर धीरेंद्र शास्त्री को लेकर भड़काऊ बात लिखी और शास्त्री को जान से मारने की धमकी भी दी हैं।
आरोपी पर इन धारओं के तहत केस दर्ज
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि इस मामले में पुलिस ने हाफिजगंज थाने में भारतीय दंड संहिता की धाराओं 295ए (धार्मिक भावनाओं को जानबूझकर आहत करना), 504 (शांतिभंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान करना) और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम 2008की प्रासंगिक धारा के तहत मामला दर्ज कर आरोरपी को गिरफ्तार कर लिया गया हैं।
पुलिस मामले की कार्रवाई में जुटी
इस पूरे मामले में हिंदू जागरण मंच और विश्व हिंदू परिषद की ओर से भी पुलिस को शिकायत दर्ज कराई हैं। इसके साथ ही विवादित पोस्ट का स्क्रीनशॉट को सोशल मीडिया पर शेयर करके बरेली पुलिस,आईजी, एडीजी और डीजीपी को टैग करते हुए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की जा रही है। इसके बाद पुलिस एक्शन में आई और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है। साथ ही पुलिस ये पता लगाने की कोशिश में लगी हुई है कि अनस अंसारी किसी आतंकी संगठने से नहीं जुड़ा हैं।
Leave a comment