'बिश्नोई समाज से माफी मांगनी चाहिए...', सलमान खान को BJP नेता की नसीहत

'बिश्नोई समाज से माफी मांगनी चाहिए...', सलमान खान को BJP नेता की नसीहत

Harnath Singh Yadav Advice To Salman Khan: एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद से एक बार फिर सलमान खान और गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के बीच दुश्मनी को लेकर चर्चा तेज होने लगी है। इस दौरान बीजेपी नेता हरनाथ सिंह यादव ने सलमान खान को बिश्नोई समाज से माफी मांगने की सलाह दी है। ऐसा इसलिए कि बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली है। माना जा रहा है कि सलमान खान से करीबी के चलते ही बाबा सिद्दीकी की हत्या की गई है।

बीजेपी नेता ने सलमान खान को दी सलाह

अब इस पूरे विवाद को लेकर बीजेपी नेता हरनाथ यादव का एक बयान सामने आया है। बीजेपी नेता ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा "प्रिय सलमान खान काला हिरण को बिश्नोई समाज देवता मानता है, उसकी पूजा करता है और आपने उसका शिकार किया, जिसके कारण बिश्नोई समाज की भावनाएं आहत हुईं।" BJPनेता ने आगे लिखा कि बिश्नोई समाज की भावनाओं का सम्मान करते हुए अपनी बड़ी गलती के लिए बिश्नोई समाज से माफी मांगनी चाहिए।

लॉरेंस बिश्नोई गैंग बाबा सिद्दीकी हत्याकांड की जिम्मेदारी

आपको बता दें, लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्य ने फेसबुक पर पोस्ट लिखते हुए बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी ली। वहीं पोस्ट में एक्टर सलमान खान को भी धमकी दी गई है। पोस्ट में लिखा गया कि जो भी सलमान खान के साथ खड़ा होगा, उसे अपना अंजाम के बारे में सोच लेना चाहिए। इस पोस्ट के बाद मुंबई पुलिस ने सलमान खान के घर के बाहर सुरक्षा और कड़ी कर दी है।

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में एक और गिरफ्तारी

शनिवार रात NCP (अजित पवार गुट) के नेता बाबा सिद्दीकी की मुंबई में गोली मारकर हत्या कर दी गई। जिसके बाद इस हत्याकांड में 2 शूटरों धर्मराज कश्यप और शिवकुमार गौतम उर्फ शिवा का नाम सामने आया था। इसके बाद रविवार शाम पुणे से तीसरे शूटर प्रवीण लोनकर को गिरफ्तार किया गया है।

शुभम लोनकर ने किया फेसबुक पर पोस्ट

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद शुभम लोनकर नाम के व्यक्ति ने फेसबुक पर एक पोस्ट शेयर किया था। जिसमें उसने दावा किया है कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने सिद्दीकी की हत्या की है। इस पोस्ट के सामने आते ही पुलिस लोनकर की तलाश में जुट गई। जिसके बाद उसे रविवार शाम पुणे से गिरफ्तार किया गया।

जाँच में जुटी है पुलिस

पुलिस ने बताया कि शुभम लोनकर का बड़ा भाई प्रवीण लोनकर भी बाबा सिद्दीकी की हत्या की साजिश में शामिल था। उन दोनों ने ही बाबा सिद्दीकी की हत्या के लिए धर्मराज कश्यप और शिव कुमार गौतम को सुपारी दी थी। पुलिस ने अब तक प्रवीण लोनकर समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। जिसके बाद 2 अन्य लोगों की तलाश जारी है।

Leave a comment