
Pappu Yadav On Lawrence Bishnoi: NCPनेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद से राजनीती शुरू हो चुकी है। अब इस लड़ाई में बिहार के पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव की भी एंट्री हो गई है। पप्पू यादव ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को खुली चुनौती दे डाली है। उन्होंने कहा कि 'अगर कानून अनुमति दे तो 24 घंटे में लॉरेंस बिश्नोई जैसे दो टेक के अपराधी के पूरे नेटवर्क को खत्म कर दूंगा।'
पप्पू यादव का लॉरेंस बिश्नोई पर करारा हमला
सांसद पप्पू यादव ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा 'यह देश है या $@#@ की फौज। एक अपराधी जेल में बैठकर चुनौती दे रहा है, लोगों को मार रहा है, लेकिन सभी मूकदर्शक बने हुए हैं।'पप्पू यादव ने आगे लिखा कि 'लॉरेंस बिश्नोई ने कभी मूसेवाला को मरवा दिया, कभी करणी सेना के मुखिया को मरवाया और अब एक उद्योगपति राजनेता को मरवा डाला।'
पप्पू यादव ने गैंगस्टर को दी खुली चुनौती
पप्पू यादव ने अपनी इस पोस्ट में लॉरेंस को चुनौती देते हुए कहा कि 'अगर कानून इजाजत दे तो 24 घंटे में इस लॉरेंस बिश्नोई जैसे दो टके के अपराधी के पूरे नेटवर्क को खत्म कर दूंगा।'
'महाराष्ट्र में महाजंगलराज' - पप्पू यादव
इससे पहले भी पप्पू यादव ने एक पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने महाराष्ट्र में महाजंगलराज बताया था। बिहार के रहने वाले बाबा सिद्दीकी ने मुंबई जाकर अपनी राजनीति शुरू की थी। इस पोस्ट में उन्होंने लिखा कि Y सिक्योरिटी सुरक्षा में सरकार समर्थक पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी जी की हत्या महाराष्ट्र में महाजंगलराज का शर्मनाक प्रमाण है। बिहार के बेटे बाबा सिद्दीकी की हत्या अत्यंत दुःखद है। BJP गठबंधन सरकार अपने दल के इतने रसूख़ वाले नेताओं की रक्षा न कर पा रही है तो अमलोगों का क्या होगा?
लॉरेंस बिश्नोई गैंग बाबा सिद्दीकी हत्याकांड की जिम्मेदारी
आपको बता दें, लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्य ने फेसबुक पर पोस्ट लिखते हुए बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी ली। इस हत्याकांड में 2 शूटरों धर्मराज कश्यप और शिवकुमार गौतम उर्फ शिवा का नाम सामने आया था। इसके बाद रविवार शाम पुणे से तीसरे शूटर प्रवीण लोनकर को गिरफ्तार किया गया है। शुभम लोनकर का बड़ा भाई प्रवीण लोनकर भी बाबा सिद्दीकी की हत्या की साजिश में शामिल था। उन दोनों ने ही बाबा सिद्दीकी की हत्या के लिए धर्मराज कश्यप और शिव कुमार गौतम को सुपारी दी थी।
Leave a comment