Sanatan Controversy: सनातन विवाद पर बाबा रामदेव का रिएक्शन, बोले-'जो गाली दे रहे हैं उनका 2024...'

Sanatan Controversy: सनातन विवाद पर बाबा रामदेव का रिएक्शन, बोले-'जो गाली दे रहे हैं उनका 2024...'

Ramdev on Sanatan Dharma:पिछले कुछ दिनों से देश में सनातन धर्म को लेकर विवाद छिड़ा हुआ है। कुछ लोग सनातन धर्म को खत्म करने की बात करे रहे है तो कुछ लोग खत्म करने वाले के विवादित बयान पर बोल रहे है। इस मुद्दे में बाब रामदेव भी कूद पड़े है और इसको लेकर अपने बयान दे रहे है। हालांकि बाबा रामदेव द्वारा दिए बयान को लेकर कानूनी पचड़े में फंस गए है। इस बीच उनका एक और बयान वायरल हो रहा है।  

सनातन धर्म पर फिर बोले बाबा रामदेव

दरअसल बाबा रामदेव काशी में कहा कि जो सनातन को गाली दे रहे हैं उन सबका 2024 में मोक्ष होने वाला है। सनातन धर्म का मर्म काशी में है। उन्होंने यह बयान एक दिन पहले रामचरित मानस की तुलना पोटेशियम साइनाइड से किए जाने पर दिया है। काशी एक शाश्वत नगरी है। ये अनादि और अनंत से उपासना का एक महातीर्थ है।

सबसे बड़ा कल्चर टूरिज्म सनातन धर्म का सार

उन्होंने आगे कहा कि  विद्या और मोक्ष की नगरी है। इसमें दिव्यता तो युगों-युगों से थी, लेकिन पीएम मोदी ने इसमें भव्यता और दे दी। अब पूरे विश्व के आकर्षण का केंद्र बनी है। भारतीय सांस्कृतिक विरासत यह महातीर्थ काशी अपने पूरे वैभव के साथ वैश्विक आकर्षण का केंद्र बना है। उन्होंने कहा, यह हेल्थ टूरिज्म, धार्मिक और आध्यात्मिक पर्यटन के लिए दुनिया में आकर्षण का केंद्र बन गया है। नॉलेज टूरिज्म और सबसे बड़ा कल्चर टूरिज्म ही सनातन धर्म का सार है।

Leave a comment