Axis My India Delhi Exit Poll: CM के लिए सबसे पसंदीदा चेहरा केजरीवाल, लेकिन भाजपा सरकार बनने का आसार

Axis My India Delhi Exit Poll: CM के लिए सबसे पसंदीदा चेहरा केजरीवाल, लेकिन भाजपा सरकार बनने का आसार

Delhi Election Poll: दिल्ली विधानसभा चुनाव खत्म होने के बाद सबको परिणाम का इंतजार है। 8 फरवरी को दिल्ली के सभी 70 सीटों पर नतीजे घोषित किए जाएंगे। इससे पहले Exit Poll का सिलसिला थमा नहीं है। गुरुवार को दो और एग्जिट पोल के आंकड़े सामने आए हैं। जिसमें Axis My India और Today’s Chanakya है। इन दोनों ही एग्जिट पोल में भाजपा को बड़ी जीत की ओर बताया गया है। Axis My India के एग्जिट पोल में भाजपा को 45-55 सीटें मिलते दिखाया गया है। वहीं Today’s Chanakya ने भाजपा को 51 सीटें दी हैं। गौरतलब है कि अधिकत्तर एग्जिट पोल के हिसाब से भी दिल्ली में भाजपा की ही सरकार बनने के आसार है। हालांकि, असल नतीजे शनिवार को ही सामने आएगा।

क्या है एग्जिट पोल में?

एग्‍ज‍िट पोल के मुताबिक, साउथ दिल्ली की 10 सीटों में से 5 बीजेपी और 5आम आदमी पार्टी को मिल सकती हैं. नार्थ ईस्‍ट दिल्ली की 10में से 6सीटें बीजेपी जीत सकती है जबकि 4पर आम आदमी पार्टी जीत हासिल कर सकती है। इसी तरह चांदनी चौक की 10सीट में 7बीजेपी और 3आम आदमी पार्टी जीत सकती है। नई दिल्ली में बीजेपी को 10में से 7सीटों पर जीत मिल सकती है। 3आप को मिलेंगी। पूर्वी दिल्ली की 10सीटों में से 8बीजेपी और 2आप को मिल सकती हैं। इसी तरह पूर्वी दिल्ली की 10सीटों में से 8पर बीजेपी और 2पर आप की बढ़त दिखाई गई है।

दिल्ली मे किसके बीच जंग

दिल्ली में विधानसभा की 70सीटें हैं। इनके लिए 699उम्मीदवार मैदान में हैं। यहां 5फरवरी 2025को सभी सीटों पर एक ही चरण में मतदान कराया गया। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं, कांग्रेस के संदीप दीक्षित और भाजपा के प्रवेश वर्मा भी इसी सीट से उम्मीदवार हैं। दूसरी तरफ मौजूदा मुख्यमंत्री आतिशी मर्लेना पिछली बार की तरह ही इस बार भी कालकाजी सीट से चुनाव लड़ रही हैं। इसी सीट पर भाजपा से उन्हें रमेश बिधूड़ी टक्कर दे रहे हैं।

Leave a comment