भारत में Tesla फैक्ट्री को लेकर ट्रंप का कड़ा रिएक्शन, बोले - Tesla फैक्ट्री लगाना अमेरिका के लिए गलत

भारत में Tesla फैक्ट्री को लेकर ट्रंप का कड़ा रिएक्शन, बोले - Tesla फैक्ट्री लगाना अमेरिका के लिए गलत

Donald Trump On Tesla Factory in India: दुनिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी Tesla ने भारत में प्रवेश की तैयारी शुरू कर दी है। हाल ही में कंपनी ने विभिन्न स्थानों पर कर्मचारियों की भर्ती के लिए आवेदन जारी किए हैं। हालांकि, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने टेस्ला की भारत में एंट्री का विरोध किया है। ट्रंप का कहना है कि अगर टेस्ला भारत में मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाती है, तो यह अमेरिका के लिए बहुत अनुचित होगा।

भारत में मैन्युफैक्चरिंग पर ट्रंप की आपत्ति

फॉक्स न्यूज के सीन हैनिटी को दिए एक साक्षात्कार में ट्रंप ने एलन मस्क के साथ बातचीत के दौरान कहा, "अगर टेस्ला भारत में टैरिफ से बचने के लिए कारखाना बनाती है, तो यह अमेरिका के लिए अनुचित होगा।" उन्होंने हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका यात्रा के दौरान भारत में कारों पर लगाए जाने वाले उच्च टैरिफ की भी आलोचना की थी।

ट्रंप ने कहा, "दुनिया के कई देश हमारे फायदे का अनुचित लाभ उठा रहे हैं। वे टैरिफ लगाकर ऐसा कर रहे हैं। इससे अमेरिकी कंपनियों को अन्य देशों में व्यापार करना मुश्किल हो जाता है।" उन्होंने आगे कहा कि "अगर मस्क भारत में प्लांट लगाते हैं, तो यह उनके लिए अच्छा हो सकता है, लेकिन अमेरिका के लिए बहुत अनुचित होगा।"

दिल्ली-मुंबई में टेस्ला शोरूम खोलने की योजना

रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, टेस्ला ने भारत में अपने पहले रिटेल आउटलेट के लिए दिल्ली और मुंबई को चुना है। कंपनी इन दोनों शहरों में शोरूम खोलकर भारतीय बाजार में अपने कदम बढ़ाने की तैयारी कर रही है। सूत्रों के मुताबिक, टेस्ला 2023के अंत से ही शोरूम स्पेस की तलाश में थी, लेकिन नीतिगत अड़चनों के कारण इसमें देरी हुई।

भारत में एंट्री का लंबे समय से इंतजार

टेस्ला लंबे समय से भारत में प्रवेश की योजना बना रही थी। लेकिन उच्च आयात शुल्क (इंपोर्ट ड्यूटी) के कारण इसे रोकना पड़ा था। हाल ही में सरकार ने नीति में बदलाव किया है। 40,000डॉलर से अधिक कीमत वाली लग्जरी इलेक्ट्रिक कारों पर कस्टम ड्यूटी 110%से घटाकर 70%कर दी गई है।

सरकार की इस नई नीति से भारत में विदेशी कंपनियों के लिए व्यापार के बेहतर अवसर खुले हैं। ऐसे में टेस्ला अब भारतीय बाजार में निवेश करने के लिए पूरी तरह तैयार है।

Leave a comment