
IND VS AUS SECOND TEST: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा मुकाबला 6 दिसंबर से एडिलेड में खेला जाना है। ये डे-नाइट मैच होगा जो पिंक बॉल से खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले टीम इंडिया और प्राइम मिनिस्टर इलेवन के बीच 2 दिनों का वॉर्म अप मैच खेला जा रहा है। हालांकि, मैच का पहला दिन बारिश के कारण धुल गया। वहीं, दूसरे दिन का मैच कैनबरा में खेला जा रहा। ये मैच 50-50 ओवर का खेला जा रहा है। इस दौरान टीम इंडिया के युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने काफी घातक गेंदबाजी की है।
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया लेकिन, प्राइम मिनिस्टर इलेवन की पारी के 4 ओवर के बाद बारिश के चलते मुकाबले को रोकना पड़ा। ऐसे में जब दोबारा खेल की शुरुआत हुई तो ओवर्स में कटौती भी की गई। टीम इंडिया की ओर से मोहम्मद सिराज और आकाश दीप गेंदबाजी की अगुवाई कर रहे हैं लेकिन मैच मे हर्षित राणा ने कमाल कर दिया है। बता दें कि प्राइम मिनिस्टर इलेवन ने अपने शुरुआती दो विकेट 22 रन पर ही गंवा दिए थे लेकिन, तीसरे विकेट के लिए भारतीय गेंदबाज जूझते हुए नजर आए। हालांकि, हर्षित राणा ने 6 गेंदों में ही टीम इंडिया की वापसी करवा दी।
हर्षित राणा की धारदार गेंदबाजी
प्राइम मिनिस्टर इलेवन की पारी का 23वां ओवर हर्षित राणा लेकर आए। उस वक्त प्राइम मिनिस्टर इलेवन का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 124 रन था। इसके बाद हर्षित राणा ने इस ओवर की चौथी गेंद पर प्राइम मिनिस्टर इलेवन को तीसरा झटका दिया और अपनी पहली सफला हासिल की। इसके बाद हर्षित राणा ओवर की आखिरी गेंद पर दूसरा विकेट चटका दिए। हर्षित इसके बाद भी नहीं रुके। उन्होंने पारी के 25वें ओवर में फिर गेंदबाजी की बागडोर संभाली और शुरुआती 3 गेंदों पर 2 विकेट चटका दिए।, यानी हर्षित ने अपने 6 गेंदों पर 4 विकेट चटका दिए। जिसके चलते प्राइम मिनिस्टर इलेवन का स्कोर 131 पर 2 विकेट से 133 पर 6 विकेट तक आ गया।
एडिलेड टेस्ट के लिए पेश की दावेदारी
गौरतलब है कि हर्षित राणा ने सीरीज के पहले मुकाबले के दौरान ही अपने अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था। पर्थ टेस्ट की पहली पारी में हर्षित राणा ने कुल 3 बल्लेबाजों को अपना निशाना बनाया था।वहीं, दूसरी पारी में हर्षित राणा ने 1 विकट चटकाए थे। ऐसे में अब हर्षित ने एडिलेड टेस्ट के लिए भी अपनी दावेदारी पेश कर दी है।
Leave a comment