अमित शाह का बिहार दौरा... नीतीश कुमार संग 20 मिनट तक चली बातचीत, चुनाव के लिए कितना अहम?

अमित शाह का बिहार दौरा... नीतीश कुमार संग 20 मिनट तक चली बातचीत, चुनाव के लिए कितना अहम?

Bihar Assembly Election: बिहार में विधानसभा चुनाव प्रचार में तेजी देखी जा रही है। इसी बीच केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बिहार दौरे पर हैं। यहां पर वह विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी की रणनीति को अंतिम रूप देंगे। इसके साथ ही उन्होंने सीएम नीतीश से मुलाकात की। ये मुलाकात पटना के होटल मौर्य हुई। दोनों नेताओं के बीच लगभग 20 मिनट तक बातचीत जारी रही।

ये बातचीत क्यों है अहम?

इस बातचीत के दौरान जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा और मंत्री विजय कुमार चौधरी भी उनके साथ थे। बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए में शामिल पार्टियों के बीच सीट बंटवारे को लेकर नीतीश और अमित शाह की मुलाकात को अहम माना जा रहा है।

घर-घर संपर्क अभियान

बिहार विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए बीजेपी घर-घर संपर्क अभियान शुरू कर रही है। ये इलेक्शन कैंपेन 18 से 24 सितंबर तक चलेगा। इसमें बूथ स्तर के नेता और कार्यकर्ता सीधे आम जनता के पास जाकर बातचीत करेंगे।

वहीं, अमित शाह आज, 18 सितंबर को पटना से सबसे पहले डेहरी ऑनसोन गए। वह रोहतास बीजेपी की क्षेत्रीय बैठक में शामिल हुए। इसके बाद वह रोहतास में बीजेपी की क्षेत्रीय बैठक में शामिल हुए। अब वह शाह डेहरी ऑन सोन से बेगूसराय जाएंगे। वह दोपहर ढाई बजे बेगूसराय में दूसरी क्षेत्रीय बैठक में शामिल होंगे। शाम 5:30 बजे पटना एयरपोर्ट से दिल्ली रवाना हो जाएंगे।

Leave a comment