
नई दिल्ली: असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई की पत्नी एलिजाबेथ कोलबर्न पर पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI से संबंध होने का आरोप लगाया है। हिमंत बिस्वा सरमा ने एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा, गोगोई की पत्नी पर आईएसआई से संबंध रखने, पाकिस्तान दूतावास के जरिए युवाओं को कट्टरपंथी बनाने और भारतीय नागरिकता न लेने जैसे गंभीर आरोप हैं, जिन पर कांग्रेस को जवाब देना चाहिए। उन्होंने यह भी दावा किया कि एलिजाबेथ कोलबर्न ने पिछले 12सालों में भारतीय नागरिकता नहीं ली है।
इसके जवाब में, गौरव गोगोई ने इन आरोपों को "हास्यास्पद" और "निराधार" बताया। उन्होंने कहा कि ये आरोप भाजपा द्वारा उन्हें और उनके परिवार को बदनाम करने के लिए लगाए जा रहे हैं। गोगोई ने तंज कसते हुए कहा कि अगर उनकी पत्नी ISI की एजेंट है, तो वह खुद भारत के रॉ (Research and Analysis Wing) के एजेंट होंगे। उन्होंने यह भी कहा कि सरमा के खुद पर कई मामले और आरोप हैं, जिनसे ध्यान हटाने के लिए ये आरोप लगाए जा रहे हैं।
लोगों का पार्टी पर से भरोसा उठ रहा है- गौरव गोगोई
इस विषय पर विवाद और बहस जारी है, जहां राजनीतिक दल एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं। जबकि सरमा ने आरोप लगाए हैं, गोगोई ने इन आरोपों को खारिज कर दिया है।गोगोई ने कहा, ''असम विधानसभा चुनाव में अभी एक साल बाकी है, लेकिन ऐसा लगता है कि भाजपा की स्थिति खराब है और लोगों का पार्टी पर से भरोसा उठ रहा है, जिसके कारण उसने मुझ पर यह हमला किया है।''
Leave a comment