TMKOC: कैंसर की अफवाहों पर असित मोदी ने तोड़ी चुप्पी, उठाया सच से पर्दा

TMKOC: कैंसर की अफवाहों पर असित मोदी ने तोड़ी चुप्पी, उठाया सच से पर्दा

नई दिल्ली: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस दिशा वकानी और तारक मेहता की दयाबेन को लेकर एक शबर सामने आई है कहा जा रहा है कि दया बहन को कैंसर हो गया है। सुबह से ही ये खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है और फैंस भी परेशान हो रहे है। कहा जा रहा कि दिशा वकानी को गले में कैंसर हो गया है और इसका कारण तारक मेहता शो में अलग-अलग आवाज निकाने पर हुआ है। हालांकि ये बात झूठी साबित हुई है। दिशा वकानी को कैंसर नहीं हुआ है। वहीं जेठालाल यानी दिलीप जोशी और शो के मेकर्स का रिएक्शन सामने आया है।

दिलीप ने दी प्रतिक्रिया

 जेठालाल यानी दिलीप जोशी ने  बताया कि "मुझे सुबह से कॉल और मैसेज आ रहे हैं। हर बार कुछ न कुछ अजीबों-गरीब न्यूज आ जाती है। लेकिन मुझे लगता है कि इन्हें बढ़ावा देने की जरूरत नहीं है। मैं बस इतना कहूंगा कि यह सब अफवाह है।"

असित मोदी ने बताई सच

असित मोदी ने बताया कि तारक मेहता शो में अलग अलग आवाज बनाकर बोलने से दिशा वकानी को गले का कैंसर होने की बात सामने आई  है लेकिन तंबाकू खाने से कैंसर होता है ना कि आवाज निकालने से। ऐसे तो सब मिमिक्री करने वाले डर जायेंगे।

Leave a comment