Asian Games 2023: कौन है तितास साधु ? जिसने एशियन गेम्स में भारत को दिलाया गोल्ड

Asian Games 2023:  कौन है तितास साधु ? जिसने एशियन गेम्स में भारत को दिलाया गोल्ड

Asian Games 2023: एशियन गेम्स में भारत अपना परचम लहरा रहा है। भारत ने अब तक 11 मेडल जीत लिए हैं। एशियन गेम्स में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने भी गोल्ड मेडल जीत कर इतिहास रच दिया है। भारतीय महिला टीम ने श्रीलंका को 19 रनों से हरा दिया। इस मैच में स्मृति मंधाना ने 46 और जेमिमा रोड्रिग्स ने 42 रनों की पारी खेली।

श्रीलंका की ओर से स्पिन गेंदबाजों इनोका रणवीरा और सुगंधिका कुमारी ने दो-दो विकेट लिए। उदेशिका प्रोबोधनी को भी दो सफलताएं हासिल हुईं। इस मैच में जो हीरो बन के उभरीं वो थीं भारतीय गेंदबाज तितास साधु। तितास साधु ने मात्र छह रन देकर तीन विकेट ले लिए। जिससे शुरूआत में ही श्रीलंका के तीन विकेट चले गए। अपने शुरुआती 3 ओवर में सिर्फ 2 रन देकर 3 विकेट अपने नाम करने वाली तितास साधु ने 18 साल की उम्र में एशियाई खेलों के सेमीफाइनल मैच में बांग्लादेश के खिलाफ ही अपना डेब्यू किया था।

बंगाल में हुआ था जन्म

तितास का जन्म पश्चिम बंगाल के चिनसुरा में हुआ था। इस युवा टैलेंट को भारतीय टीम की पूर्व कप्तान और पूर्व तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी ने खोजा था।  तितास का बॉलिंग टैलेंट झूलन ने पहली ही नजर में ही भांप लिया था। गोस्वामी ने जैसे ही तितास साधू की स्पीड और स्विंग को देखा तो उन्होंने सीधे बंगाल की महिला टीम के कोच शिब शंकर पॉल से बातचीत की और उन्हें सिर्फ बंगाल की सीनियर टीम में खिलाने के लिए कहा, जबकि वह उस समय सिर्फ 16 साल की थीं। तब पूर्व रणजी खिलाड़ी शिब शंकर पॉल ने भी इस युवा प्रतिभा को मौका दिया।

सीमा पॉजिशन उन्हें बाकी गेंदबाजों से बनाती है अलग

तितास सीमा पकड़कर पिच की सतह पर हिट करने वाली गेंदबाज हैं उनके पास बेहतरीन गति है, जो उनकी सीमा पॉजिशन उन्हें बाकी गेंदबाजों से अलग बनाती है। इन सबके साथ उनके पास अच्छा कंट्रोल है, जो उन्हें कामयाब गेंदबाज बनाने का दावेदार बनाता है।

Leave a comment