Asian Games 2023: एशियन गेम्स के सातवें दिन भारतीय खिलाड़ियों का जबरदस्त प्रदर्शन, 2 गोल्ड के साथ 5 मेडलों पर किया कब्जा

Asian Games 2023: एशियन गेम्स के सातवें दिन भारतीय खिलाड़ियों का जबरदस्त प्रदर्शन, 2 गोल्ड के साथ 5 मेडलों पर किया कब्जा

Asian Games 2023:19वें एशियन गेम्स में भारतीय खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन जारी है। इस बीच भारतीय खिलाड़ियों ने टेनिस में गोल्ड मेडल पर कब्जा कर लिया है। इससे पहले भारत ने पाकिस्तान को रौंदते हुए गोल्ड मेडल हासिल किया था। बता दें कि भारत ने सातवें दिन कुल 5 पदक जीते। जिसके बाद अब कुल पदकों की संख्या 38 पहुंच गई है। इसमें 10 गोल्ड, 14 सिल्वर और 14 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं। भारत इस समय पदक तालिका में चौथे स्थान पर है।

दरअसल इस इवेंट्स में अब तक भारत का सबसे शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है और यह सातवें दिन भी जारी रहा। भारत ने शूटिंग के मिश्रित वर्ग इवेंट में सिल्वर मेडल जीतने में कामयाबी हासिल की, जिसमें यह जीत सरबजोत और दिव्या की जोड़ी ने दिलाई। भारतीय खिलाड़ियों ने टेनिस में गोल्ड मेडल पर कब्जा कर लिया है। वहीं भारत ने शूटिंग में 7वां गोल्ड जीता है।

स्कवैश टीम ने रचा इतिहास

इससे पहले भारत की स्क्वैश टीम (Squash Team) ने इतिहास रचते हुए टीम इवेंट के फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को हराकर गोल्ड मेडल जीत लिया है। 2014 एशियाई खेलों के बाद पहली बार भारत स्क्वैश में पदक जीतने में सफल हुआ है। आपको बता दें कि फाइनल के तीसरे मुकाबले में भारत के अभय सिंह ने पाकिस्तान के जमान नूर को हराकर गोल्ड मेडल जीता। इससे पहले दूसरे मैच में सौरव घोषाल ने मोहम्मद आसिम खान को हराकर भारत को इस मैच में 1-1 की बराबरी पर ला दिया था।

Leave a comment