Asia Cup 2023: भारत और पाकिस्तान का मुकाबला हुआ हाउसफुल, टिकट की कीमत जानकर हो जाएंगे हैरान

Asia Cup 2023: भारत और पाकिस्तान का मुकाबला हुआ हाउसफुल, टिकट की कीमत जानकर हो जाएंगे हैरान

नई दिल्ली: एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के मैच का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस टूनार्मेंट का अगाज 30 अगस्त होने वाला है। 2 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला जाएगा। यह मुकाबला श्रीलंका के पल्लेकेले स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच की सभी टिकट बिक चुकी है। वहीं इस मैच के टिकट की कीमत सुनकरआप दंग रह जाएंगे।

25000 हजार की टिकट

भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले का इंतजार दोनों देश के फैंस को रहता है। इन दोनों देशों का मुकाबला विश्व के किसी भी मैदान पर वहां पर फैंस क्रेज कुछ अलग ही होता। इस भारत और पाकिस्तान के बीच का मुकाबला श्रीलंका में खेला जाएगा। इस मैच की सभी टिकटे बिक चुकी है। इस मैच को देखते हुए सबसे मंहगी टिकट की कीमत 300 यूएस डॉलर रखी गई है। भारतीय रुपये के मुताबिक इसकी कीमत 25000 रुपये बताई जा रही है। वहीं सबसे कम की टिकट 30 यूएस डॉलर भारतीय रुपये के मुताबिक 2500 रुपए रखी गई है।वहीं वीआईपी स्टैंड के टिकट के दाम लगभग 10हजार 500 रुपए हैं। एशिया कप के मैचों की टिकट को pcb.bookme.pk की वेबसाइट से खरीदा जा सकता है।

4 सितंबर को नेपाल के साथ होगा मुकाबला

एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 2 सितंबर को खेला जाएगा। वहीं दूसरा मुकाबला नेपाल के साथ 4 सिंतबर को खेला जाएगा। इस मैच की भी सभी टिकटे बिक चुकी है। इस मुकाबले की सबसे महंगी टिकट का दाम लगभग 4200 रुपए है. वहीं सबसे सस्ती टिकट का दाम लगभग 850 रुपए है।

Leave a comment