Asia Cup 2025: एशिया कप में सुपर-4 में भारत ने एक बार फिर पाकिस्तान को हराया। रविवार, 20 सितंबर को खेले गए हाई-वोल्टेज मुकाबले में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी। भारत की इस जीत के बाद पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम गुस्से से आग बबूला हो गए। उन्होंने पाकिस्तानी टीम को जमकर फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान टीम हर विभाग में फेल हो रही है।
तीनों विभागों में पिछड़ रहे खिलाड़ी
अकरम ने कहा कि भारत ने पिछले 4 से 5 सालों में पाकिस्तान को तीनों विभागों बैटिंग, बॉलिंग और फील्डिंग में पूरी तरह पीछे छोड़ दिया। अकरम के कहा कि हमने बीच-बीच में एक-दो मैच जीते हैं, लेकिन तस्वीर साफ है। भारत हमें लगातार हर विभाग में पछाड़ रहा है।
गेंदबाजी में ठीक नहीं रणनीति
अकरम ने पाकिस्तान की गेंदबाजी विभाग की भी आलोचना की। उन्होंने कहा कि जब आपके पास अच्छा स्कोर होता है और आप मजबूत टीम के खिलाफ खेल रहे होते हैं, तो मुख्य गेंदबाजों को पर्याप्त ओवर देने चाहिए। उन्होंने कहा कि जब आप इतनी मजबूत टीम के खिलाफ खेल रहे हैं और बोर्ड पर अच्छा स्कोर है, तो आपको अपने मुख्य गेंदबाजों को कुछ ओवर देने चाहिए, चाहे वह शाहीन अफरीदी हों या कोई और। लेकिन आपने अबरार से ओवर करवाए। तब तक खेल खत्म हो चुका था।
अकरम ने उठाए सवाल
अकरम ने सवाल उठाया कि आखिर पाकिस्तान की टीम मैच की रणनीति क्यों नहीं बना पा रही? उन्होंने ये भी कहा कि टीम को प्रोफेशनल अप्रोच अपनाने की जरूरत है, वरना हार का ये सिलसिला जारी रहेगा। दूसरी ओर, भारतीय बल्लेबाजों ने लक्ष्य का पीछा कर दिखाया कि क्यों वे दुनिया की सबसे खतरनाक टीम मानी जाती है। 172 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने 9 ओवर से भी कम समय में 100 रन बना लिए। ओपनर अभिषेक शर्मा ने आतिशी अंदाज में खेलते हुए मात्र 39 गेंदों पर 74 रन बनाए।
Leave a comment