
No Handshake Controversy: एशिया कप 2025 में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराकर करारी शिकस्त दी है। मैच खत्म होने के बाद किसी भी भारतीय खिलाड़ी ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया। जिसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट को हटाने की मांग की थी, लेकिन इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने इसे सिरे से खारिज कर दिया। PCB का दावा था कि पाइक्रॉफ्ट ने टॉस के दौरान दोनों कप्तानों को हाथ न मिलाने की सलाह दी, जो ICC कोड ऑफ कंडक्ट और क्रिकेट के स्पिरिट का उल्लंघन है।
आपको बता दें कि 14 सितंबर 2025 को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत ने पाकिस्तान को 128 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 7 विकेट से हरा दिया। भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने जीत को पहलगाम आतंकी हमले के शहीदों को समर्पित किया। टॉस और मैच के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी टीम से हाथ नहीं मिलाया। PCB ने इसे 'अनस्पोर्ट्समैन जैसे व्यवहार' करार दिया और पहले एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) में शिकायत की। ACC के चेयरमैन मोहसिन नकवी ही PCB के चीफ भी हैं।
PCB ने आईसीसी से की शिकायत
15 सितंबर को PCB ने ICC को पत्र लिखकर पाइक्रॉफ्ट को एशिया कप से हटा देने की मांग की। बोर्ड ने आरोप लगाया कि रेफरी ने पाकिस्तानी कप्तान सलमान आगा को अलग ले जाकर हाथ न मिलाने को कहा, जो पक्षपातपूर्ण था। PCB ने धमकी भी दी कि अगर मांग पूरी न हुई तो टूर्नामेंट से हट जाएंगे।
Leave a comment