
Asia cup 2023: एशिया कप में ग्रुप स्टेज के मुकाबले खत्म हो गए है। आज से सुपर-4 के मुकाबले शुरू हो जाएगा। पहला मुकाबला आज बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच लाहौर में खेला जाएगा। इस स्टेज में 6 मुकाबले होने है। वहीं भारत और पाकिस्तान का मुकाबला 10 सितंबर को खेला जाएगा।
सुपर-4 में भारत, श्रीलंका, बांग्लादेश और पाकिस्तान की टीम ने क्वालीफाई किया है। बता दें कि सभी चार टीमों के बीच 6 मुकाबले खेले जाएगे। जिसके बाद टॉप की दो टीमों के बीच एशिया कप का फाइनल मैच खेला जाएगा। वहीं पहला मुकाबला पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच आज लाहौर में खेला जाएगा।
कौन कैसे सुपर-4 में पहुंचा
ग्रुप-ए में भारत और पाकिस्तान के साथ नेपाल की टीम थी। इस ग्रुप से भारत और पाकिस्तान की टीमों ने एक-एक मैच जीतकर सुपर-4 के लिए क्वालीफाई किया है। वहीं नेपाल की टीम बाहर हो गई। वहीं ग्रुप-बी में अफगानिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश की टीम थी। जिसमें से अफगानिस्तान की टीम बाहर हो गई। साथ ही बांग्लादेश और श्रीलंका की टीम ने सुपर-4 के लिए क्वालीफाई कर लिया है। श्रीलंका ने अपने सभी मुकाबले में जीत दर्ज कर ग्रुप में टॉप किया था। वहीं बांग्लादेश ने 2 अंक के साथ सुपर-4 के लिए क्वालीफाई किया है।
जानें सुपर-4 में कब किसके साथ होगा मुकाबला
6 सितंबर- पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश- लाहौर
9 सितंबर- श्रीलंका बनाम बांग्लादेश- कोलंबो
10 सितंबर- पाकिस्तान बनाम भारत- कोलंबो
12 सितंबर- भारत बनाम श्रीलंका- कोलंबो
14 सितंबर- पाकिस्तान बनाम श्रीलंका- कोलंबो
15 सितंबर- भारत बनाम बांग्लादेश- कोलंबो
17 सितंबर- फाइनल- कोलंबो.
वहीं भारत और पाकिस्तान का मुकाबला 10 सितंबर को खेला जाएगा। पिछले बार ग्रुप स्टेज में दोनों टीमें एक दूसरे के आमने-सामने आई थी। लेकिन बारिश की वजह से यह मुकाबला रद्द हो गया है।
Leave a comment