
नई दिल्ली: आज से एशिया कप का आगाज होने जा रहा है। पहले मुकाबला पाकिस्तान और नेपाल के बीच खेला जाएगा। इस मैच में पाकिस्तान की टीम को मजबूत माना जा रहा है। नेपाल की टीम पहली बार एशिया कप खेल रही है। इसके साथ ही पाकिस्तान की टीम आईसीसी रैंकिंग में टॉप की टीम है। इनकी गेंदबाजी काफी दम होता है।
वहीं नेपाल की टीम को हल्के में नहीं लिया जा सकता है। इस टीम में एक लेग स्पिनर संदीप लामिछाने भी शामिल है। उन्होंने बीते कुछ दिनों में शानदार प्रदर्शन किया है। साथ ही आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खेल चुके हैं। उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से कई बार दूसरी टीमों को चौका दिया है। साथ ही बीते कुछ सालों से उनका प्रदर्शन बेहतर होता जाता है। यह खिलाड़ी पाकिस्तान के बल्लेबाजों को अपनी गेंदबाजी से परेशान कर सकता है।
स्पिनर्स के आगे कमजोर दिखी पाकिस्तान की टीम
पिछली सीरीज में पाकिस्तानी बल्लेबाज स्पिनर्स के सामने काफी कमजोर दिखाई दिए। हाल में अफगानिस्तान के साथ वनडे सीरीज में पाकिस्तान के बल्लेबाजों को स्पिनर्स के सामने काफी मशक्कत करनी पड़ी। पूरे सीरीज में पाकिस्तान के 28 विकेट गिरे। जिसमें अफगानिस्तान के स्पिनर्स ने 13 विकेट अपने नाम किए।
पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन
बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उप कप्तान), फखर जमन, इमाम उल हक, सलमान अली अघा, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), मोहम्मद रिजवान, नसीम शाह, शाहीन अफरीदी और हारिस रऊफ।
नेपाल की संभावित प्लेइंग इलेवन
आरिफ शेख, बी शर्की, के भुर्टेल, रोहित कुमार पौडेल (कप्तान), दीपेंद्र सिंह ऐरी, कुशल मल्ला, अर्जुन सऊद (विकेटकीपर), गुलशन कुमार झा, ललित राजबंशी, संदीप लामिछाने, के महतो
Leave a comment