
नई दिल्ली: श्रीलंका और पाकिस्तान में 30 अगस्त से एशिया कप का आगाज होने वाला है। इसको लेकर आज भारतीय का ऐलान होगा।भारत के अलावा पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश और नेपाल ने अपनी-अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। वहीं आज टीम इंडिया का भी ऐलान किया जा सकता है। वहीं भारतीय टीम लंबे समय से बाहर चल रहे केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की वापसी हो सकती है।
आपको बता दें कि चोट के कारण भारत के दो स्टार प्लेयर केएल राहुल और श्रेयस अय्यर को टीम में शामिल किया जा सकता है। वहीं टीम इंडिया की कमान एक बार रोहित शर्मा के हाथों में होगा। वहीं कुछ पुराने खिलाड़ियों का पत्ता भी कट सकता है। हाल ही में वेस्टइंडीज दौरे पर भारतीय टीम को टी20 सीरीज में हार मिली थी। इस सीरीज में संजू सैमसन का प्रदर्शन कुछ खास नहीं था। जिसकी वजह से एशिया कप में उनका पत्ता कट सकता है। वहीं युजवेंद्र चहल पर भी बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है। अगर चहल को जगह मिलेगी, तो अक्षर पटेल टीम से बाहर हो सकते है।
पाकिस्तान और श्रीलंका में खेला जाएगा
इस बार एशिया का कप पाकिस्तान और श्रीलंका में खेला जाएगा। इसकी शुरुआत 30 अगस्त से होगी। पहला पाकिस्तान के मुल्तान में पाकिस्तान और नेपाल के बीच होगा। वहीं 2 सिंतबर को भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट का फाइनल 17 सितंबर को खेला जाएगा। भारत का दूसरा मुकाबला नेपाल के साथ होगा। भारत को ग्रुप-ए में ही हैं। भारत को फाइनल में पहुंचने के लिए 6 मैच खेलने होगे।
एशिया कप में दोनों ग्रुप इस प्रकार हैं
ग्रुप-A: भारत, पाकिस्तान और नेपाल.
ग्रुप-B: श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान
Leave a comment