Asia Cup 2023: फाइनल से पहले टीम इंडिया में होंगे बड़े बदलाव, जानें कैसे हो सकती है प्लेइंग-11

Asia Cup 2023: फाइनल से पहले टीम इंडिया में होंगे बड़े बदलाव, जानें कैसे हो सकती है प्लेइंग-11

Ind vs SL: एशिया कप 2023का फाइनल मुकाबला भारत और श्रीलंका के बीच रविवार 17सितंबर को खेला जाएगा। यह मैच कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में दोपहर 3बजे से खेला जाएगा। भारतीय टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथों में होगी। वहीं श्रीलंका टीम की कप्तान का भार दासुन शनाका को मिला हुआ है।

सुपर-4के मुकाबले में बांग्लादेश से मिली हार के बाद टीम इंडिया में कई बदलाव देखने को मिल सकते है। बांग्लादेश से मुकाबले में भारतीय टीम में बड़े खिलाड़ियों को जैसे कोहली, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पंड्या, मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव को आराम दिया गया था। लेकिन फाइनल में इन सभी खिलाड़ी की वापसी होना तय है। साथ ही मोहम्मद शमी, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा का बाहर जाना तय है।

कौन किस पर है भारी

अब तक खेले गए एशिया कप के वनडे फॉर्मेट में भारतीय टीम श्रीलंका पर हावी रही है। दोनों टीमों के बीच एशिया कप में 20मुकाबले खेले गए है। भारतीय ने 10मुकाबले अपने नाम किए है। तो वहीं श्रीलंका ने 10में जीत हासिल की है। फाइनल में दोनों टीमें 7बार एक दूसरे खिलाफ मैदान में उतरी है। 5बार भारतीय टीम ने खिताब पर कब्जा किया है। वहीं श्रीलंका ने 2बार भारत को मात दी है।

बारिश डाल सकती है खलल

आपको बता दें कि, रविवार को होने वाले फाइनल मैच में बारिश के खलल पड़ने की आशंका है। कोलंबो में दोपहर 1बजे से शाम 7बजे तक बारिश की 80फीसदी संभावना है। पिछले कई दिनों से कोलंबो में बारिश और धूप के बीच लुकाछिपी का खेल चल रहा है। ऐसे में रविवार को खेले जाने वाले फाइनल मुकाबले में बारिश परेशानी का सबब बनी हुई है।

50 फीसदी हो सकती है बारिश

मैच शुरू होने का समय दोपहर 3बजे है। लेकिन कहा जा रहा है कि मैच शुरू होने के समय बादल छाए रहेंगे और शाम को बारिश की भी संभावना है। मैच की शुरुआत और शाम को बारिश होने की 50फीसदी संभावना है। लेकिन मैच के बाद के क्षणों में बारिश की लगभग 80प्रतिशत संभावना है।

भारत की संभावित प्लेइंग-11

रोहित शर्मा, विराट कोहली, शुभमन गिल, केएल राहुल (विकेटकीपर),  ईशान किशन, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज.

श्रीलंका की संभावित प्लेइंग-11

पथुम निसंका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलंका, धनंजय डिसिल्वा, दासुन शनाका (कप्तान), डुनिथ वेलालगे, प्रमोद मदुशन, कासुन राजिथा, मथीशा पथिराना.

Leave a comment