
Arshdep Singh T20I Milestone: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच इस वक्त टी20 सीरीज खेली जा रही है। चार मैचों की टी20 सीरीज में भारत 2-1 से आगे है। वहीं, सीरीज का तीसरा मुकाबला 13 नवंबर को खेला गया। इस मैच को भारत ने 11 रनों से अपने नाम कर लिया। हालांकि, साउथ अफ्रीका लक्ष्य की तरफ बढ़ रहा था लेकिन अर्शदीप ने अपनी धारदार गेंदबाजी से अफ्रीकी टीम को लक्ष्य से पहले रोक दिया।
बता दें कि इस मैच में तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने तीन विकेट झटके। इसके साथ ही उन्होंने टी20 में विकेट लेने के मामले में बड़े-बड़े दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया। उन्होंने आर अश्विन और भुवनेश्वर कुमार को विकेट लेने के मामले में पीछे छोड़ दिया है। अब अर्शदीप सिंह भारत की तरफ से टी20 में विकेट लेने के मामले में दूसरे स्थान पर हैं।
अर्शदीप सिंह विकेटों के सरताज
बता दें कि अर्शदीप सिंह अभी तक 59 टी20 मैच खेल चुके हैं। इतने मैच में उन्होंने 92 विकेट हासिल किए हैं। वहीं जसप्रीत बुमराह ने 70 टी20 मैचों में 89 विकेट हासिल किए हैं। इसके अलावा भुवनेश्वर कुमार ने 87 मैचों में 90 विकेट चटकाए हैं। हालांकि, भारत की तरफ से टी20 इंटरनेशनल मैच में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड युजवेंद्र चहल के पास है। उन्होंने टी20 में अब तक 96 विकेट हासिल किए हैं।
जानें तीसरे मुकाबले का हाल
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा टी20 मैच 13 नवंबर को सेंचुरियन में खेला गया। इस मैच में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। वहीं, भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट खोकर 219 रन बनाए। इस मैच में तिलक वर्मा ने 107 रनों की शतकीय पारी खेली। वहीं, अभिषेक शर्मा ने 200 की स्ट्राइक रेट से 50 रन बनाए। दूसरी तरफ साउथ अफ्रीका लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाई। साउथ अफ्रीका ने 7 विकेट खोकर 208 रन बनाए और 11 रनों से मैच हार गई।
Leave a comment