
Arshad Warsi: बॉलीवुड एक्टर अरशद वारसी की जियो सिनेमा पर हाल ही में असुर 2 सीरीज रिलीज हुई जिसमें दर्शकों ने उनकी एक्टिंग की काफी सराहना की। वहीं अब एक्टर ने बिग बॉस और जॉली एलएलबी में रिप्लेस किए जाने पर खुलकर बात की।
अमर उजाला से बातचीत में अरशद ने बिग बॉस ना करने और जॉली एलएलबी 2में लीड रोल ना करने के सवाल का जवाब दिया। दोनों ही प्रोजेक्ट्स हिट रहे थे, लेकिन दोनों में ही अरशद की वापसी नहीं हुई थी। बिग बॉस में सलमान खान ने अरशद को रिप्लेस किया था तो वहीं जॉली एलएलबी 2में अक्षय ने किया था। इस बारे में बात करते हुए अरशद ने कहा- ''अभी जॉली एलएलबी 3बन रही है, जिसमें मैं और अक्षय दोनों हैं। यही ओरिजिनल प्लान था- मैं पहला पार्ट करूंगा और वह दूसरा। जहां तक बिग बॉस की बात है तो मैं अगला सीजन इसलिए नहीं कर पाया था क्योंकि मुझे शूट के लिए लंदन जाना था। हालांकि मुझे लगता है कि सलमान शो के लिए बेस्ट होस्ट हैं। कोई भी सलमान जैसा होस्ट नहीं कर पाता। रिएलिटी शो को सलमान जैसा दबंग होस्ट चाहिए।''
इसी इंटरव्यू में अरशद वारसी ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है कि फिल्म 'हलचल' में उन्होंने दिल से काम नहीं किया था। उनका कहना था कि वह फिल्म को सिर्फ अपनी एक जॉब मानकर कर रहे थे, लेकिन वह दिल से खुश नहीं थे इस फिल्म में अक्षय खन्ना, करीना कपूर, जैकी श्रॉफ, परेश रावल, अरबाज खान, सुनील शेट्टी जैसे सितारे थे और इसे प्रियदर्शन ने डायरेक्ट किया था।
Leave a comment