BB16: कुछ लोग मेरे पास आए और...अर्चना ने सुनाई अपनी किडनैपिंग से जुड़ी आपबीती

BB16: कुछ लोग मेरे पास आए और...अर्चना ने सुनाई अपनी किडनैपिंग से जुड़ी आपबीती

नई दिल्ली:बिग बॉस की ड्रामा क्वीन और सब लोगों को हसाने वाली अर्चना गौतम को एंटरटेनमेंट क्वीन का टैग दिया गया है, क्योंकि वह पहले हफ्ते से ही लोगों का मनोरंजन कर रही है। साथ ही शो के सदस्यों को भी हंसाने में लगी रहती है। हालांकि अर्चना की आवाज से कई बार सदस्य परेशान हो जाते है। इस बीच अर्चना ने शो में एक खुलासा किया है जिसे जानकर हर कोई हैरान है। अर्चना ने बताया कि वह एक समय में किडनैप हो गई थी। 

किडनैप को गई थी अर्चना

दरअसल अर्चना गौतम ने सौंदर्या को बताया कि एक बार उन्हें कुछ गुंडों ने किडनैप कर लिया था। इस बात को सुनकर सौंदर्य हैरान हो गई। फिर अर्चना ने आगे कहा कि कुछ लोग उनके पास आए और खुद को सीबीआई का बताकर उन्हें अपने साथ चलने को कहने लगे। अर्चना को लगा वो सच में ऑफिसर्स हैं तो वो उनके साथ गाड़ी में बैठकर चली गईं। उसके बाद अर्चना ने बताया कि गाड़ी में बैठकर इन लोगों ने उससे 10 लाख रूपये मांगे, अर्चना ने बताया कि वह समझी नहीं पाई और वह उन्हें 2लाख रुपये देने के लिए तैयार हो गईं।

अर्चना ने आगे बताया कि थोड़ी आगे चलने के बाद ट्रैफिक पुलिस ने उनकी गाड़ी को रोक लिया और चालान काटने लगे। तब अर्चना को लगा कि अगर ये लोग खुद को ऑफिसर्स बता रहे हैं तो फिर इनका चालान कैसे कट सकता है। उस समय अर्चना को समझ आया कि वो ऑफिसर्स नहीं, बल्कि गुंडे हैं और उन्हें किडनैप करके ले जा रहे हैं। अर्चना ने बताया कि तब वो शोर मचाने के बजाए अपनी सूझ-बूझ का इस्तेमाल करके वहां से भाग गई। अर्चना ने बताया कि उस समय उनकी मदद चॉल और बस्ती में रहने वाले लोग ने की। जिसके बाद ये ही मैंनेये  फैसला लिया था कि मैं राजनीति में आकर लड़कियों की मदद करूंगी।

Leave a comment