ईरान के अलावा इनपर भी इस्तेमाल हुआ बंकर बस्टर बम, चारों तरफ दिखी तबाही

ईरान के अलावा इनपर भी इस्तेमाल हुआ बंकर बस्टर बम, चारों तरफ दिखी तबाही

Hezbollah to Hamas: अमेरिका ने आखिरकार वह कदम उठा ही लिया जिसके लिए लम्बे समय से तैयारी मे था। आज सुबह ईरान के भूमिगत परमाणु ठिकानों पर बंकर बस्टर बमों से सटीक हमले किए। अमेरिकी वायुसेना ने ईरान के फोर्डो, नतांज और इस्फहान स्थित परमाणु ठिकानों पर GBU-57 बंकर बस्टर बमों की बारिश की, जो दुनिया का सबसे घातक गैर-परमाणु हथियार माना जाता है। इन हमलों में 60-90 मीटर गहराई में बने ठिकाने भी ध्वस्त हो गए। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया। “फोर्डो अब खत्म हो चुका है,” जबकि ईरानी अधिकारियों ने कहा कि ठिकानों को पहले ही खाली कर लिया गया था।
 
बंकर बस्टर बमों का कहर
इजरायली वायुसेना ने लेबनान की राजधानी बेरूत में हिजबुल्लाह के गढ़ पर 80 से अधिक GBU-72 और MK-84 बंकर बस्टर बम गिराए, जिसमें हिजबुल्लाह नेता हसन नसरल्लाह की मौत हो गई। गाजा में हमास के ठिकानों पर भी सटीक हमले किए गए।  जिसमें हमास के डी फैक्टो पीएम रवही मुश्ताहा मारे गए। यमन में हूती विद्रोहियों के ठिकानों पर भी अमेरिका ने B-2 बॉम्बर्स से हमले किए। ये बंकर बस्टर बम 13,600 किलोग्राम वजनी हैं और गहरे भूमिगत ठिकानों को नष्ट करने में सक्षम हैं।
 
इजरायल और अमेरिका की संयुक्त रणनीति
इजरायल ने ईरान के सैन्य और परमाणु ठिकानों पर लगातार हमले कर तेल अवीव और तेहरान के बीच बढ़ते तनाव के बीच, अमेरिका ने गुप्त रूप से इजरायल को 300 हेलफायर मिसाइलें भी भेजीं। जिनसे ईरानी सैन्य कमांडरों और वैज्ञानिकों को निशाना बनाया गया। इजरायल के F-35I जेट्स और जेरिको-3 मिसाइलों ने तेहरान, इस्फहान और तबरिज में सटीक हमले किए। इजरायल का ‘स्कॉर्पियस’ इलेक्ट्रॉनिक वॉरफेयर सिस्टम भी दुश्मन के ड्रोन और मिसाइलों को निष्क्रिय करने में अहम रहा।
 
मध्य पूर्व में बढ़ता तनाव
ईरान ने जवाबी कार्रवाई में इजरायल पर 30 से अधिक बैलिस्टिक मिसाइलें और ड्रोन दागे, जिनमें तेल अवीव, हाइफा और यरूशलेम को निशाना बनाया गया। इजरायल की आयरन डोम प्रणाली ने कई मिसाइलों को रोका लेकिन कुछ लक्ष्य तक पहुंचीं। जिससे नुकसान हुआ। ईरान ने ‘ऑपरेशन ट्रू प्रॉमिस-3’ के तहत हमलों को अंजाम दिया। जिसमें फातेह-110 और शहीद-136 ड्रोन शामिल थे। संयुक्त राष्ट्र में ईरान ने अमेरिकी हमलों की निंदा करते हुए आपात बैठक बुलाने की मांग की।

Leave a comment