Aparna Yadav: क्या बीजेपी से नाराज हैं अपर्णा यादव? फोटो वायरल होने के बाद लगने लगी अटकलें, योगी के मंत्री मिलने पहुंचे

Aparna Yadav: उत्तर प्रदेश भाजपा की कद्दावर भाजपा नेत्री अपर्णा यादव को लेकर अटकलें तेज है। बताया जा रहा है कि वो भाजपा से नाराजा चल रही हैं। वहीं एक तस्वीर वायरल होने के बाद कयास लागाए जाने लगे हैं कि क्या वो फिर से समाजवादी पार्टी में शामिल हो सकती हैं। बता दें कि भाजपा ने उनको राज्य महिला आयोग का उपाध्यक्ष बनाया है। जिसके बाद वो खुश नहीं है और क्योंकि वो अपने कद के अनुरूप उस पद को नहीं मानती हैं। हालांकि इस संबंध में अपर्णा यादव की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
उत्तर प्रदेश के मंत्री ने की मुलाकात
इस बीच शुक्रवार को योगी सरकार में परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने अपर्णा यादव से मुलाकात की है। दयाशंकर सिंह ने मुलाकात के बाद कहा कि अपर्णा यादव उपदाध्यक्ष पद को लेकर नाराज नहीं हैं। दरअसल, 2017 के विधानसभा चुनाव में अपर्णा यादव ने समाजवादी पार्टी के टिकट पर लखनऊ कैंट से चुनाव लड़ा था, लेकिन उन्हें बीजेपी की रीता बहुगुणा जोशी से हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले अपर्णा यादव बीजेपी में शामिल हो गई थीं। खबर यह भी है कि उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह से भी फ़ोन पर बात की है।
एक तस्वीर से सपा में जाने की अटकलें तेज
उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष बनाए जाने के बाद अपर्णा यादव की एक तस्वीर चर्चा में आ गई। इस तस्वीर में वे शिवपाल यादव और उनकी पत्नी से वो आशीर्वाद लेती दिख रही हैं। जिसके बाद इस बात की चर्चा तेज हो गई कि क्या वे सपा में शामिल होने जा रही हैं। इतना ही नहीं 10 अक्टूबर को मुलायम सिंह यादव की दूसरी पुण्यतिथि में होने वाले कार्यकर्म में भी शामिल हो सकती हैं।
Leave a comment