
Anupam Kher: अनुपम खेर बॉलीवुड के मंझे हुए कलाकारों में से माने जाते है। अपनी एक्टिंग से तो लोगों के दिलों पर राज करने करने वाले अनुपम खेर इन दिनों किसी और वजहों से चर्चा में हैं। दरअसल, अनुपम खेर अपने दोस्त सतीश कौशिक के जाने के बाद उनकी बेटी वंशिका का ध्यान रख रहे हैं। वह अक्सर वंशिका के साथ समय बिताते हैं और मस्ती करते हुए वीडियो शेयर करते रहते हैं। अनुपम खेर ने हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर की है जिसमें वह वंशिका से उनके डेली रुटीन के बारे में पूछ रहे हैं। साथ ही वंशिका से एक वादा भी कर डाला।
लॉन्च करने का किया वादा
अनुपम खेर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- वंशिका मुझसे मिलने के लिए बीते हफ्ते मेरे ऑफिस आई थीं। जहां हमने कई चीजों के बारे में बात की। जिसमें स्कूल, पढ़ाई, हेयरस्टाइल, मेकअप के बारे में बात की। साथ ही हमने उनके पापा और मेरे खास दोस्त सतीश कौशिक के बारे में भी बात की। हमने घंटों तक बात की।वह एक ब्राइट और प्यारी बच्ची है। मैं उसे बहुत प्यार करता हूं। उनसे बहुत कुछ सीखना है।अनुपम खेर वंशिका से पूछते हैं कि क्या वह बड़े होकर एक्टर बनना चाहती हैं। वह कहती हैं मुझे अभी इस बारे में पता नहीं है। अनुपम खेर कहते हैं कि अगर आप एक्टर बनना चाहती हैं तो ना सिर्फ मैं आपको एक्टर बनाने के लिए ट्रेन करुंगा बल्कि आपको फिल्म में लॉन्च भी करुंगा।
फैंस कर रहे तारीफ
अनुपम खेर की बात सुनकर वंशिका हंसने लगती हैं। इस पर अनुपम खेर कहते हैं- मैं सीरियस हूं, लेकिन अभी आपको अपनी पढ़ाई पर ध्यान देना है। अपने एग्जाम के बारे में बात करते हुए वंशिका ने बताया कि उनके गणित और इंग्लिश में अच्छे नंबर नहीं आए हैं लेकिन हिंदी में अच्छा स्कोर किया है।अनुपम खेर के वंशिका को लॉन्च करने के वादे के बाद फैंस एक्टर की खूब तारीफ कर रहे हैंबताते चलें, वंशिका 15 जुलाई को 11 साल की होने वाली हैं। अनुपम खेर वंशिका के बर्थडे पर पार्टी देने वाले हैं। उन्होंने कहा है कि वह वंशिका के लिए पार्टी होस्ट करेंगे।
Leave a comment