London Protest: लंदन में शनिवार, 13 सितंबर को लाखों की संख्या में लोग सड़क पर उतर आए। लोगों ने ये विरोध प्रदर्शन ब्रिटेन से बाहरी लोगों को बाहर निकालने के लिए किया। साथ ही इस प्रोटेस्ट को यूनाइट द किंगडम नाम दिया गया, जिसे एंटी-इमिग्रेशन नेता टॉमी रॉबिन्सन ने लीड किया। इसे ब्रिटेन की सबसे बड़ी दक्षिणपंथी रैली माना जा रहा है। वहीं, इस प्रदर्शन में टेस्ला के मालिक एलन मस्क वीडियो के माध्यम से शामिल हुए।
एलन मस्क ने दिया लोगों का साथ
मीडिया चैनल द इंडिपेंडेंट के रिपोर्ट के अनुसार, इलॉन मस्क टॉमी रॉबिन्सन से बात की। मस्क ने कहा कि हिंसा तुम्हारे पास आ रही है या तो लड़ो या मरो। मस्क ने ब्रिटेन में संसद भंग करने की मांग की। उन्होंने कहा कि सरकार को बदल देनी चाहिए। जब शहर में हिंसा हो रही थी तो ब्रिटेन के पीएम कीर स्टार्मर उस वक्त फुटबॉल मैच देख रहे थे। वे अपने बेटे के साथ लंदन के एमिरेट्स स्टेडियम में थे।
क्या है प्रदर्शन का उद्देश्य
इस प्रदर्शन का उद्देश्य ब्रिटेन में अवैध अप्रवासन (इलीगल इमीग्रेशन) के खिलाफ आवाज उठाना था। प्रदर्शनकारी की मांग है कि अवैध प्रवासियों को देश से बाहर किया जाए। इस साल 28 हजार से ज्यादा प्रवासी इंग्लिश चैनल के रास्ते नावों में ब्रिटेन पहुंचे थे।
प्रदर्शनकारियों ने की जमकर नारे बाजी
आयोजन रॉबिन्सन ने रैली को फ्री स्पीच, ब्रिटिश विरासत और संस्कृति के बचाव का प्रदर्शन बताया है। रैली में शामिल प्रदर्शनकारियों ने हमारा देश वापस चाहिए और हमारी फ्री स्पीच वापस चाहिए जैसे नारे लगाए। उन्होंने अवैध प्रवासियों के खिलाफ भी अपने आक्रामक रुख का प्रदर्शन किया, जैसे कि कई बैनरों पर स्टॉप द बोट्स और सेंड देम आउट जैसे नारे लिखे थे। रैली में शामिल एक शख्स ने कहा कि हमें अपना देश चाहिए, हमें अपनी आजादी की आवाज चाहिए और अवैध प्रवासन अब बंद होना चाहिए।
Leave a comment