IND vs NZ: विराट कोहली के नाम एक और रिकोर्ड दर्ज, 9000 रन बनाकर टेस्ट में रचा इतिहास

IND vs NZ: विराट कोहली के नाम एक और रिकोर्ड दर्ज, 9000 रन बनाकर टेस्ट में रचा इतिहास

Virat Kohli Test Records: भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरु टेस्ट की दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए अपने टेस्ट क्रिकेट में 9000रन पूरे कर लिए। कोहली ने जैसे ही अपनी पारी का 53वां रन बनाया, उन्होंने यह मुकाम हासिल कर लिया।कोहली 9000 टेस्ट रन बनाने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज हैं। उन्होंने अपने 116वें टेस्ट मैच में यह मुकाम हासिल किया है। कोहली के पहले 9000 टेस्ट रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (15921 रन), राहुल द्रविड़ (13265 रन) और सुनील गावस्कर (10122 रन) हैं।

विराट कोहली ने टेस्ट में पूरे किए 9हजार रन

कोहली पिछले काफी वक्त से टेस्ट क्रिकेट में अपने 9 हजार रन पूरे करने का इंतजार कर रहे थे, जो आज उन्होंने कर ही दिया। इस मैच से पहले कोहली को केवल 53 रन की जरूरत थी। उम्मीद की जा रही थी कि मैच की पहली ही पारी में वे ऐसा कर जाएंगे, लेकिन वहां वे डक पर आउट हुए। टेस्ट की दूसरी पारी में पहले उन्होंने अपना अर्धशतक पूरा किया और इसके कुछ ही देर बार 3 रन और बनाकर 9 हजार रन पूरे कर लिए।

116टेस्ट मैचों में कोहली ने किया कमाल

विराट कोहली से पहले अब तक भारत के केवल तीन ही और बल्लेबाज ऐसे हुए हैं, जिन्होंने नौ हजार से ज्यादा रन बनए हैं। कोहली को यहां यहां तक पहुंचने के लिए 116 मैचों की 197 पारियां लगी हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 29 शतक और 31 अर्धशतक आ चुके हैं। इस वक्त उनका औसत 48.85 का है और वे 55.81 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी कर रहे हैं।

भारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज

सचिन तेंदुलकर : 15921

राहुल द्रविड़ : 13288

सुनील गावस्कर : 10122

विराट कोहली : 9000*

वीवीएस लक्ष्मण : 8781

Leave a comment