
Kash Patel FBI Director: अगले साल जनवरी में डोनाल्ड ट्रंप दूसरी बार अमेरिका के राष्ट्रपति के पद की शपथ लेंगे।लेकिन इससे पहले डोनाल्ड ट्रंप अपनी टीम बनाने में लगे हैं। ट्रंप ने अपनी टीम में कई भारतवंशियों को भी जगह दी है। इसमें तुलसी गवार्ड और विवेक रामास्वामी जैसे नाम शामिल हैं। अब डोनाल्ड ट्रंप ने एक और भारतवंशी को अपनी टीम में अहम पद पर नियुक्त किया है। भारतीय मूल के गुजरात से संबंध रखने वाले काश पटेल को FBI निदेशक की जिम्मेदारी दी है। ट्रंप ने ये जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉम “TRUTH” पर साझा की है।
गौरतलब है कि काश पटेल पेशे से वकील हैं। उन्हें डोनाल्ड ट्रंप के बेहद करीबी लोगों में माना जाता है। ट्रंप के पहले कार्यकाल में वो राष्ट्रीय सुरक्षा परिषदके सदस्य रह चुके हैं। इसके अलावा उन्होंने अमेरिकी सरकार में कई अहम पदों की जिम्मेदारी भी संभाल चुके हैं। 44 वर्षीय काश पटले का पूरा नाम कश्यप प्रमोद पटेल है। उनका परिवार गुजरात से अमेरिका गया था। काश पटेल की छवि दक्षिणपंथी की है। बता दें, ट्रंप ने काश पटेल का नाम FBI निदेशक के रुप में आगे बढ़ाया है, अब देखना यह होगा कि रिपब्लिकन पार्टी की नेतृत्व वाला सिनेट उन्हें चुनता है या नहीं।
तैयार हो जाओ “काश”
शनिवार को डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए लिखा, “मुझे यह घोषणा करते हुए गर्व हो रहा है कि कश्यप ‘काश’ FBI के अगले निदेशक के रूप में काम करेंगे। काश एक शानदार वकील, इंवेस्टिगेटर और ‘अमेरिका फर्स्ट’ वॉरियर हैं, जिन्होंने अपना करियर भ्रष्टाचार को उजागर करने, न्याय की रक्षा करने और अमेरिकी लोगों की रक्षा करने में बिताया है।”
गौरतलब है कि काश पटेल को डोनाल्ड ट्रंप ने अपने पहले कार्यकाल में ही सीआईए का उप निदेशक बनाने का मन बनाया था, लेकिन आंतरिक विरोध के कारण वो ऐसा नहीं कर पाए। हालांकि, जिस प्रचंड बहुमत से ट्रंप दोबारा जीत कर सत्ता में आ रहे हैं, वैसे में अब ट्रंप हर निर्णय आसानी से ले सकेंगे। काश पटेल को ट्रंप प्रशासन में अहम जिम्मेदारी मिलने वाली है, इसके संकेत पिछले साल आयोजित युवा रिपब्लिकन्स सम्मेलन में ही मिल गया था। इस सम्मेलन में ट्रंप ने कहा था, “तैयार हो जाओ, काश. तैयार हो जाओ”।
ट्रंप अगले साल लेंगे शपथ
साल 2024 में हुए राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप ने 295 वोट लेकर जीत दर्ज की थी। वहीं, उनकी प्रतिद्वंदि कमला हैरिस को 226 वोट मिले थे। साल 2025 में ट्रंप आधिकारिक रूप में राष्ट्रपति की कुर्सी पर दोबारा बैठ जाएंगे। हालांकि, इससे पहले वो अपनी टीम बनाने में जुटे हुए हैं। साथ ही वो विदेश नीति पर खासा ध्यान दे रहे हैं। उन्होंने अपना चुनाव Make America Great Again के नारे पर लड़ा था, जिसमें उन्हें लोगों का भरपूर समर्थन मिला।
Leave a comment