Anju returned to India: भारत से पाकिस्तान गई अंजू अब पतन लौट आई है। लेकिन अब लोगों के बीच इसको लेकर कई सवाल है कि जब वह चली गई अब वापस क्यों लौटकर आई है और पाकिस्तान में वह अंजू के नाम से पहचानी जाती है या नहीं? वहां उसका रहना-सहना कैसे है? इन सारे सवालों के जवाब अब अंजू ने दिया है तो चलिए आपको उन सभी सवालों के जवाब देते है।
अंजू ने पाकिस्तान के उगले कई राज
दरअसल मीडिया संस्थान से इंटरव्यू के दौरान बताया कि वह मैं लीगल प्रोसेस से वहां गई थी। सोशल मीडिया से मेरी बात शुरू हुई थी, जैसे और लोग जाते हैं वैसे में भी गई लेकिन शायद लोगों को पता नहीं है कि भारत से पाकिस्तान और पाकिस्तान से भारत हर रोज लोग आते हैं और शादी भी करते हैं, लेकिन मामला उनका हाईलाइट हुआ। पाकिस्तान जाने की प्रक्रिया के बारे में अंजू ने कहा कि मुझे नहीं पता था कि प्रक्रिया क्या है? यहां तक कि उन्हें भी जाने के बारे में पता नहीं था, फिर वहां से उन्होंने यानी नसरुल्लाह ने दस्तावेजों में मदद की और यहां से वीजा दिलवाया, जिसके बाद मैं वहां गया।'
भारत वापस आने का बताया कारण
अंजू ने बताया कि उसकी नसरुल्लाह से पहचान सोशल मीडिया के जरिए हुई थी। जब उसने मुझे बताया कि वह पाकिस्तान से है तो मुझे थोड़ा अजीब लगा क्योंकि मैं सोशल मीडिया का ज्यादा इस्तेमाल नहीं करता था। मुझे कोई अंदाज़ा नहीं था। मैंने कहा कि अगर ऐसा है तो मुझे वहां का नजारा दिखाओ क्योंकि मैं देखना चाहता था कि पाकिस्तान वैसा ही है या नहीं जैसा टीवी पर दिखता है। फिर हमारी बातें होने लगीं और मैंने उनसे कहा कि आप कानूनी दस्तावेज ढूंढ रहे हैं। मुझे सबूत दिखाओ। जिसके बाद उन्होंने अपना कानूनी दस्तावेज दिखाया।
पति से तलाक वाले सवाल पर बोली अंजू
अपने पति के बारे में अंजू ने कहा कि दरअसल हमारे रिश्ते शुरू से ही अच्छे नहीं थे। लोग नहीं जानते कि मेरा अतीत क्या है, मैंने बहुत संघर्ष किया है, बच्चों का पालन-पोषण किया है और उनके लिए काम किया है। वह आज मेरे लिए बोलेंगे क्योंकि मैं पाकिस्तान गया था। अगर मैं किसी दूसरे देश में जाता तो यह मेरे पक्ष में होता। अपने पहले पति से तलाक के बारे में अंजू ने कहा कि मैंने यहां कानून तोड़ा है। इसीलिए मैं यहां आया हूं।' मैं अभी तक अपने पति से नहीं मिली हूं। उसके बाद ही मैं निर्णय लूंगा और कानूनी प्रक्रिया करूंगा जो मेरे बच्चों के भविष्य के लिए सबसे अच्छा होगा।'
4 महीने बाद क्यों भारत लौटी अंजू
जब अंजू से पूछा गया कि वह 10-15 दिनों के लिए पाकिस्तान गई थीं लेकिन अब 4 महीने बाद वापस लौटी हैं। जिस पर अंजू ने कहा कि दरअसल मैंने जो 10-12 दिन का प्लान बनाया था, मैं आती, लेकिन फिर माहौल बन गया। मैंने सोचा कि जब वापस आऊंगा तो किसके घर जाऊंगा, कहां रहूंगा, क्या करूंगा। वहां के लोगों ने भी सोचा कि दिल्ली जाना ठीक नहीं है। मैं कुछ समय तक इंतजार करूंगा और इसीलिए मैंने अपना वीजा बढ़ा लिया है।' यह मेरे लिए बहुत कठिन था। मुझे आना ही था, मैंने शुरू से ही कहा था कि मैं आऊंगा और हर बात का जवाब दूंगा. मुझे इस तरफ आना था तो मैं आ गया. जहां तक प्री-वेडिंग शूट की बात है तो मुझे शादी करनी थी और मैंने की। चाहे प्री-वेडिंग शूट हो या कुछ और, हम पहाड़ों पर घूमने गए, उसका दोस्त एक ब्लॉगर था और उसके पास एक ड्रोन कैमरा था। इसलिए उसने गोली मार दी।
वहीं अंजू से पूछा गया कि क्या उनसे पाकिस्तान की कोई एजेंसी ने पूछताछ की है जिस पर उसने बताया कि नहीं मुझसे किसी ने कोई पूछताछ नहीं की और ना ही किसी ने मुझे वहां पर जासूस बताया। ऐसा कुछ भी नहीं है नॉर्मल तरीके से वहां घूमी फिरी और जहां कोई भी नहीं जा सकता मैं वहां पर भी घूमी। पाकिस्तान में बहुत खूबसूरत जगह है। यह बॉर्डर अगर हटाकर लोगों को मिक्स कर दो तो पता ही ना चले कि कौन पाकिस्तानी है और इंडियन कौन है। वहीं अपने फ्यूचर प्लान को लेकर अंजू ने कहा कि मैं उनको यानी नसरुल्ला को यहां बुलाऊंगी उसके बाद तय करेंगे और जो बच्चों के लिए बेस्ट होगा वह करूंगी पर तय कर लिया है कि उन्हीं के साथ रहना।
Leave a comment