एसबीआई के बाद बैंक ने बढ़ाई अनिल अंबानी की बढ़ीं मुश्किलें, बैंक ऑफ इंडिया ने लगाया धोखाधड़ी आरोप

एसबीआई के बाद बैंक ने बढ़ाई अनिल अंबानी की बढ़ीं मुश्किलें, बैंक ऑफ इंडिया ने लगाया धोखाधड़ी आरोप

Anil Ambani News: एसबीआई के बाद बैंक ने अनिल अंबानी की मुश्किलें बढ़ा रही है। बैंक ऑफ इंडिया ने दिवालिया रिलायंस कम्युनिकेशंस के ऋण खाते पर धोखाधड़ी टैग लगा दिया है। नियामकीय फाइलिंग के अनुसार, बैंक ने साल 2016 में कथित तौर पर धन के दुरुपयोग करने हवाला दिया है। सरकारी स्वामित्व वाले बैंक ऑफ इंडिया ने अगस्त 2016 में रिलायंस कम्युनिकेशंस को उसके चालू पूंजीगत और परिचालन व्यय व मौजूदा देनदारियों के भुगतान के लिए 700 करोड़ रुपये का ऋण दिया था। आरकॉम की ओर से स्टॉक एक्सचेंज में दर्ज की गई जानकारी में बैंक के लेटर के अनुसार, अक्टूबर 2016 में वितरित की गई स्वीकृत राशि का आधा हिस्सा एक सावधि जमा में निवेश किया गया था, जिसकी स्वीकृति पत्र के अनुसार अनुमति नहीं थी।

धोखाधड़ी में इनका नाम है शामिल

आरकॉम ने कहा कि उसे 22 अगस्त को बैंक ऑफ इंडिया से 8 अगस्त का एक पत्र मिला, जिसमें बैंक की ओर से कंपनी, अनिल अंबानी और मंजरी अशोक कक्कड़ के ऋण खातों को धोखाधड़ी वाले खाते के रूप में वर्गीकृत करने के फैसले की जानकारी दी गई है। इससे पहले भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने भी इसी साल जून में ऐसा ही किया था, जिसमें ऋण की शर्तों का उल्लंघन करके बैंक के धन की हेराफेरी का आरोप लगाया गया था।

सीबीआई ने की छापेमारी

एसबीआई की शिकायत के बाद केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने शनिवार को रिलायंस कम्युनिकेशंस और अंबानी के आवास से जुड़े परिसरों की तलाशी ली थी। सीबीआई ने कहा कि उसने भारतीय स्टेट बैंक की ओर से रिलायंस कम्युनिकेशंस और अनिल अंबानी की ओर से कथित हेराफेरी के परिणामस्वरूप 2,929.05 करोड़ रुपये के नुकसान का दावा करने के बाद शिकायत दर्ज की है। 

Leave a comment