
Angad Bedi: बॉलीवुड की जानी मानी अदाकारा नेहा धूपिया के पति और एक्टर अंगद बेदी जल्द ही साउथ की फिल्मों में डेब्यू करने जा रहे हैं। एक्टर को लस्ट स्टोरीज 2 के लिए काफी सराहना मिली थी वहीं अब इसी सीरीज की उनकी को स्टार मृणाल ठाकुर और तेलुगु सुपरस्टार नानी के साथ 'हाय नन्ना' जैसे मेगा प्रोजेक्ट से डेब्यू करेंगे।
फिल्म के बारे में की बात
इस फिल्म के बारे में बात करते हुए अंगद ने बताया कि, वास्तव में इसे लेकर काफी एक्साइटेड हूं। इतने सालों तक फिल्म इंडस्ट्री में रहने के बाद दोबारा डेब्यू करना बहुत अच्छा लग रहा है। यह सिनेमा के लिए एक अद्भुत समय है, खासकर जब किसी फिल्म के लिए प्यार और सपोर्ट हर जगह से मिल रहा है, चाहे वह किसी भी भाषा में बनी हो। एक्टर ने कहा मुझे इतनी दिल छू लेने वाली कहानी के साथ इतने बड़े प्रोजेक्ट का हिस्सा बनकर खुशी हो रही है।
फैंस में है एक्साइटमेंट
वहीं इस फिल्म को लेकर फैंस में भी काफी एक्साइटमेंट है। ये फिल्म फैमिली इंटरटेनिंग बताई जा रही है। जो पिता-बेटी के रिश्ते के इर्द-गिर्द घूमती है।इसका निर्देशन शौरयुव ने किया है। उम्मीद है कि यह फिल्म इसी साल 21दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
इन फिल्मों में हुई थी सराहना
बता दें, अंगद को साल 2014 में रिलीज हुई फिल्म उंगली और साल 2016 में रिलीज हुई फिल्म पिंक में उनके अभिनय के लिए जाना जाता है । उन्हें सलमान खान के साथ टाइगर जिंदा है में भी देखा गया था । 2017 में उन्होंने अमेज़ॅन की सीरीज इनसाइड एज में मुख्य भूमिका निभाई ।वह फिल्म गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल , भारतीय वायु सेना पायलट गुंजन सक्सेना की बायोपिक का भी हिस्सा थे , जहां उन्होंने उनके भाई की भूमिका निभाई थी, साथ ही फिल्म सूरमा , पूर्व कप्तान संदीप सिंह की बायोपिक भी थी। भारतीय हॉकी टीम में उन्होंने उनके भाई की भूमिका भी निभाई। अभिनेता "द जोया फैक्टर" का हिस्सा रहे हैं।
Leave a comment