नई दिल्ली : बॉलीवुड में फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द इयर’से अपने करियर की शुरूआत करने वाली एक्ट्रेस अनन्या पांडे अपनी पर्सनैलिटी और ब्यूटी से सबको पिछे छोड़ रही है. वहीं अब अनन्या पांडे अपनी अगली फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हैं.अनन्या पांडे बहुतजल्दी ही शकुन बत्रा के निर्देशन में बनने वाली फिल्म में काम करने वाली है. लॉकडाउन से कुछ टाइम पहले ही इस फिल्म का ऐलान कर दिया गया था. इस बीच खबर ये भी है कि, इस फिल्म में अनन्या के साथ बॉलीवुड स्टार दीपिका पादुकोण भी नजर आने वाली है.
आपकों बता दें कि, बॉलीवुड की गुड-लुकिंग एक्ट्रेस में से एक अनन्या पांडे अपनी अपकमिंग फिल्म को लेकर काफी उत्साहित है. वहीं शकुन बत्रा के निर्देशन में बनने वाली इस अनाम फिल्म में अनन्या पांडे और दीपिका पादुकोण के साथ ही गली बॉय स्टार सिद्धान्त चतुर्वेदी भी नजर आने वाले है. एक्ट्रेस अनन्या पांडे ने दीपिका पादुकोण के बारे में बात करते हुए कहा, ‘उनके साथ काम करते समय बिलकुल भी इसका बात का एहसास नहीं होता कि वो बॉलीवुड सुपरस्टार है. वो किसी को ओवरपावर नहीं करती. दीपिका जितनी बाहर से खूबसूरत है उतनी ही वो अंदर से भी है.
अनन्या ने आगे कहा, दीपिका के साथ काम काम करने के लिए मैं बहुत एक्साइटेड हूं. डायरेक्टर शकुन की इस फिल्म में मैं सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ भी नजर आउंगी. वहीं रणवीर सिंह के बारे में बात करते हुए अनन्या ने बताया, ‘वो एक बेहतरीन कलाकार है और मैं उनके साथ हॉरर फिल्म करना चाहूंगी. यह भी बता दें कि, लॉकडाउन के बाद अनन्या पांडे एक के बाद एक फिल्मों मे काम करती नजर आएंगी.
Leave a comment