इस वजह से Project K के फर्स्ट लुक इवेंट में Amitabh Bachchan नहीं हुए थे शामिल, सामने आई वजह

इस वजह से Project K के फर्स्ट लुक इवेंट में Amitabh Bachchan नहीं हुए थे शामिल, सामने आई वजह

Amitabh Bachchan: दीपिका पादुकोण, प्रभास और अमिताभ बच्चन की आने वाली फिल्म प्रोजेक्ट के काफी समय से सुर्खियों में बनी हुई है।इस फिल्म में कमल हसन ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। हाल ही में फिल्म के नाम को सैन डिएगो कॉमिक-कॉन इवेंट में रिवील किया गया इसके साथ ही फिल्म की पहली झलक भी दिखाई गई। इस दौरान पूरी टीम इवेंट में मौजूद रही, लेकिन अमिताभ बच्चन मौजूद नहीं थे अब वहीं अमिताभ बच्चन ने इवेंट में न शामिल होने की वजह बताई है।

ब्लॉग में दी जानकारी

अपने लेटेस्ट ब्लॉग में अमिताभ बच्चन ने इस बारे में खुलकर बात की। बिग बी ने लिखा-"सैन डिएगो और के प्रोजेक्ट, फिल्म और मेकर्स और उन सभी के लिए जो इस फिल्म के पहले लुक को जारी करने के लिए वहां गए थे, उनके लिए यह एक बड़ा मोमेंट था। नागी सर ने मुझे साथ आने के लिए बहुत कहा, लेकिन काम और मेडिकल से जुड़ी पाबंदियों की वजह से मैं नहीं जा सका, लेकिन मुझे स्वीकार करना होगा कि पहला लुक बहुत अच्छा था, है ना। स्टाइल, म्यूजिक, फ्रेम.. सब कुछ।"

फिल्म के नाम रिवील को लेकर कही ये बात

वहीं अमिताभ बच्चन ने अपनी फिल्म 'प्रोजेक्ट के' के पूरे नाम रिवील करने पर भी अपनी राय रखी। बिग बी ने कहा-"और आखिरकार के- काल्कि का खुलासा हो गया। पौराणिक रूप से ये बहुत महत्वपूर्ण है.. 2898 AD। AD अब बदल गया है, है ना? हां, AD, मुझे लगता है कि ये Anno Domini जिसका अर्थ है 'ईश्वर के वर्ष में'। इसे सीई - सामान्य युग में बदल दिया गया.. और बीसी, बीसीई बन गया - सामान्य युग से पहले!""ऐसा क्यों.. पता नहीं.. यह ईसा मसीह के जन्म से पहले और बाद से संबंधित था, लेकिन दुनिया में प्रत्येक क्षेत्र का अपना वर्ष और महीना होता है और उनके परिकलित कैलेंडर के अनुसार नाम दिया जाता है।"वहीं अभी तक मूवी की रिलीज डेट सामने नहीं आई है, लेकिन ये अगले साल सिनेमाघरों में रिलीज होने की संभावना है।

Leave a comment