
Adipurush: ओम राउत की फिल्म 'आदिपुरुष' के लगातार विरोध के बाद भी फिल्म में लीड रोल में नजर आईं कृति सेनन के हौसले टस से मस नहीं हुए हैं। जहां कृति सेनन ने हाल ही में सोशल मीडिया पर फिल्म को मिलने वाले पॉजीटिव रिस्पॉन्स पर ध्यान देने की बात कही थी तो वहीं अब उन्होंने जहां से पढ़ाई की है वहां के स्टूडेंट्स को फिल्म दिखाने का फैसला किया है।
स्टूडेंट्स है एक्साइटेड
दरअसल, अभिनेत्री ने आरकेपुरम के दिल्ली पब्लिक स्कूलसे पढ़ाई की है और यहां के स्टूडेंट्स को 'आदिपुरुष' दिखाने का फैसला किया है। बॉलीवुड हंगामा की खबर के मुताबिक कृति सेनन दिल्ली पब्लिक स्कूल के छात्रों को 'आदिपुरुष' दिखाएंगी। इस दौरान कृति के साथ उनकी फैमिली भी होगी। इसके लिए उन्होंने दिल्ली के एक मल्टीप्लेक्स में एक शो बुक किया है। हालांकि अभी तक इस बात की जानकारी सामने नहीं आई है कि एक्ट्रेस कितने स्टूडेंट्स को फिल्म दिखाएंगी। कृति सेनन ने जिस ऑडिटोरियम में शो बुक किया है उसमें 300सीटें हैं इसलिए भारी भीड़ हो सकती है। स्टूडेंट्स कृति की मौजूदगी में फिल्म देखने के लिए एक्साइटेड हैं। जानकारी के मुताबिक कृति उनसे बातचीत भी कर सकती हैं।
नेपाल में की जा चुकी है फिल्म बैन
बताते चलें, प्रभास और कृति सेनन स्टारर फिल्म 'आदिपुरुष' रिलीज से पहले से ही विवादों में घिरी हुई है। हालांकि अपनी रिलीज के बाद फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा परफॉर्म किया है।हालांकि नेपाल में फिल्म को बैन कर दिया गया वहीं भारत में भी फिल्म को बैन करने की मांग हिंदू सेना उठाई है और दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर की है।
Leave a comment