‘भारत को 'वोटर टर्नआउट' के लिए 21 मिलियन डॉलर...’ USAID फंडिंग पर एक बार फिर ट्रंप का बड़ा दावा

‘भारत को 'वोटर टर्नआउट' के लिए 21 मिलियन डॉलर...’ USAID फंडिंग पर एक बार फिर ट्रंप का बड़ा दावा

नई दिल्ली: 'वोटर टर्नआउट' पर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर बड़ा दावा किया है। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि मेरे मित्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत को 'वोटर टर्नआउट' के लिए 21मिलियन डॉलर दिए जा रहे हैं। हम भारत में मतदान के लिए 21मिलियन डॉलर दे रहे हैं। हमारा क्या? मैं भी तो मतदान बढ़ाना चाहता हूं।

इसके साथ ही प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राष्ट्रपति ट्रंप ने बांग्लादेश में 29मिलियन डॉलर अमेरिकी मदद ने का भी ज्रिक किया। उन्होंने कहा कि राजनीति परिदृश्य में स्थिरता लाने के लिए बांग्लादेश में 29मिलियन डॉलर दिए गए। उन्होंने बताया कि 29मिलियन अमेरिकी डॉलर बांग्लादेश में एक ऐसे फॉर्म को दिए गए, जिसके बारे में किसी को कुछ नहीं पता था। उस फॉर्म में केवल दो ही लोग काम करते थे।

आपको बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पिछले दिन दिनों से वोटर टर्नआउट का मुद्दा उठा रहे है। जिसके बाद भारत में सियासी भूचाल आ गया है। इस मुद्दो को लेकर कांग्रेस और भाजपा के बीच जमकर बयानबाजी चल रही है। इसी बीच ट्रंप का का यह बयान उस रिपोर्ट के बाद आया है जिसमें दावा किया गया है कि 2022में 21मिलियन डॉलर का अनुदान भारत के लिए नहीं बल्कि बांग्लादेश के लिए मंजूर किया गया था।

भाजपा ने विपक्ष पर किया कटाक्ष

ट्रंप के इस दावे के बाद एक बार फिर बीजेपी ने विपक्ष पर करारा हमला किया है। बीजेपी के आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए कहा, "लगातार तीसरे दिन, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने भारत में मतदान को बढ़ावा देने के लिए USAID द्वारा फंडिंग प्रयासों के बारे में अपना दावा दोहराया।

 

Leave a comment