एक मैसेज और तीन परमाणु ठिकाने तबाह! तो ईरान पर ट्रंप ने इसलिए किया हमला

एक मैसेज और तीन परमाणु ठिकाने तबाह! तो ईरान पर ट्रंप ने इसलिए किया हमला

America Attack On Iran: ईरान के तीन महत्वपूर्ण परमाणु ठिकानों पर अमेरिका ने हवाई हमला करके दुनिया को चौंका दिया है। इस हमले के बाद मध्य पूर्व में स्थिति और अधिक गंभीर होने की आशंका जताई जा रही है। अमेरिकी हमले के बाद एक सवाल लगातार उठ रहा है कि आखिर जब राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने किसी भी कार्रवाई से पहले दो हफ्ते का समय लिया था, तो अचानक क्यों अमेरिका ने ईरान के परणामु ठिकानों पर हमला किया?दरअसल, ईरान ने अमेरिकी राष्ट्रपति को धमकी दी। उस धमकी भरे मैसेज में कहा गया था कि अगर उसके परमाणु ठिकानों हमला किया जाता है तो वो अमेरिका में अपने स्लीपर सेल को एक्टिव कर देगा। माना जा रहा है कि ये धमकी कनाडा में आयोजित G7 समिट के दौरान दिया गया था, जिसके तुरंत बाद ट्रंप वापस अमेरिक लौट गए थे।

ईरान ने दी थी ट्रंप को धमकी

NBC की एक रिपोर्ट के अनुसार, ईरान ने अमेरिका को धमकी दी थी कि उनके परमाणु ठिकानों पर हमले के बदले वो यूएस में अपने स्लीपर सेल को एक्टिव कर देगा। यही कारण था कि ट्रंप G7 को बीच में ही छोड़कर वापस अमेरिका लौट गए थे। और ईरान पर सैन्य कार्रवाई की तैयारी में जुट गए थे। हालांकि, इस धमकी के बाद अमेरिका के कई बड़े शहर हाई अलर्ट पर है। न्यूयॉर्क, वॉशिंगटन डीसी, लॉस एंजेलेस और शिकागो जैसे शहरों में एजेंसियों और प्रशासन की एक्टिविटी को बढ़ा दी गई है। इन शहरों पर ही आतंकी हमले की आशंका जताई जा रही है। साथ ही अगर अमेरिका में ईरानी स्लीपर सेल का एक्टिव होने के दावों में थोड़ी सी भी सच्चाई है तो ये पूरे यूएस के लिए चिंता की बात है।   

अमेरिकी हमलों की निंदा

गौरतलब है कि रविवार देर रात अमेरिका ने अपने B2 बॉम्बर्स से ईरान के तीन परमाणु ठिकानों को निशाना बनाया। फोर्डो, नतांज और इस्फहान में स्थित खुफिया और पूर्ण सुरक्षित परमाणु केंद्रों को अमेरिका ने एक झटके में तबाह कर दिया। इस हमले के बाद रूस, पाकिस्तान और चीन जैसे देशों ने अमेरिका की खूब निंदा की। साथ ही UNSC का आपात बैठक भी बुलाया गया। हालांकि, ईरान की ओर से अभी तक अमेरिका के खिलाफ कोई भी कार्रवाई नहीं की गई है। लेकिन माना जा रहा है कि अमेरिका पर किसी भी समय ईरान हमला कर सकता है। यह हमला मध्य पूर्व में स्थित अमेरिकी बेसों पर हो सकता है। वहीं, अमेरिका ने स्पष्ट रूप से कहा है कि अगर उनके बेसों या सैनिकों को पर ईरान हमला करता है तो करारा जवाब दिया जाएगा।

Leave a comment