
नई दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति का पदभार संभालने से पहले नव निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हमास को सीधी धमकी दी है। उन्होंने कहा कि अगर उनके 20 जनवरी 2025 के शपथ ग्रहण से पहले गाजा पट्टी में बंधक बनाए गए इजरायली लोगों को रिहा नहीं किया गया तो मध्य पूर्व में बड़ी तबाही मच जाएगी। इस बयान के साथ, ट्रंप ने एक मजबूत संदेश भेजा है कि वह इजरायल के समर्थन में कड़े कदम उठाने को तैयार हैं।
ट्रंप ने अपने बयान में कहा, 'यदि बंधकों को 20 जनवरी 2025 तक रिहा नहीं किया जाता है तो मध्य पूर्व में तबाही मच जाएगी। उन लोगों पर सख्त एक्शन लिया जाएगा जो मानवता के खिलाफ यह अत्याचार कर रहे हैं। उन्होंने कहा, 'जिन लोगों ने यह किया है, उन्हें अमेरिका के इतिहास की सबसे बड़ी सजा दी जाएगी। ट्रंप ने यह भी कहा कि अगर सही समय पर एक्शन नहीं लिया गया, तो अमेरिका ऐसी सजा देगा जो आजतक किसी को नहीं मिली है।
रिहाई पर हमास ने रखी शर्तें
वही, हमास ने बंधकों की रिहाई के बदले कुछ शर्तें रखी है। हमास ने लोगों की रिहाई के बदले युद्ध खत्म करने और गाजा से इजरायल पूर्व वापसी की मांग कर दी है। इस पर प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि जब तक हम हमास का पूरी तरह से खात्म नहीं कर देते, तब तक युद्ध जारी रहेगा। बता दें कि इजरायल में भी बंधकों को छुड़ाने के लिए नेतन्याहू के खिलाफ विरोध के स्वर उठते रहे हैं।
Leave a comment