
America Wildfire: दुनिया में सुपर पावर कहे जाने वाले देश संयुक्त राज्य अमेरिका इस वक्त आग की लपटों से धधक रहा है। अमेरिका के दूसरे बड़े शहर लास एंजेलिस के नजदीकी जंगल में मंगलवार सुबह लगी आग पांचवे दिन भी बेकाबू है। इस धधकती आग ने अब तक लगभग 12,000 बिल्डिंग्स को जलाकर राख में बदल दिया है। बता दें, इस आग ने अब तक कम से कम 11 लोगों की जान ले ली है।
इतिहास का सबसे बड़ा नुकसान
कैलिफोर्निया के लॉस एंजिल्स में फैली भयानक आग से हुआ वित्तीय नुकसान का अनुमान अभी पूरी तरह से स्पष्ट नहीं है। लेकिन मौसम संबंधी डेटा प्रदान करने वाली निजी फर्म एक्यूवेदर (AccuWeather) की मानें तो इस धधकती आग के कारण लॉस एंजिल्स को करीब 150 बिलियन डॉलर से ज्यादा का नुकसान हुआ है। हालांकि, सरकारी अधिकारियों ने अभी तक नुकसान का अनुमान नहीं लगाया है।
इतनी बड़ी रकम कई देशों की GDP से भी ज्यादा बताई जा रही है। बता दें, अमेरिकी चुनावों में पार्टी की हार के बाद हुई यह भयानक घटना अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के लिए बहुत बड़ा झटका है।
इन जगहों पर लगी भयानक आग
लॉस एंजेलिस में सांता मोनिका और मालिबू के बीच के 20 हजार एकड़ भूभाग पर अभी आग बेकाबू है। इसी प्रकार से पेसाडेना में 13,690 एकड़ क्षेत्रफल में आग लगी हुई है। इसके अतिरिक्त हर्स्ट में 770 एकड़ भूमि, लीडिया में 394 एकड़ में और केनेथ में 960 एकड़ क्षेत्र में अभी आग लगी हुई है। जबकि वुडले, ओलिवास और सनसेट में छोटे इलाकों में लगी आग को बुझा लिया गया है।
हजारों की संख्या में घर-ऑफिस जलकर खाक
इस भयानक आग के कारण पैसिफिक पैलिसेड्स के पहाड़ी तटीय क्षेत्र में करीब 5,300 से अधिक संरचनाएं जलकर राख हो चुकी है। इसमें जेमी ली कर्टिस और बिली क्रिस्टल जैसे मशहूर हस्तियों के घर में शामिल है। वहीं, पासाडेना के उत्तरी भाग में लगभग 7,000 से अधिक घर और अन्य संरचनाएं जलकर खाक हो चुके हैं।
आग ने अभी तक 36 हजार एकड़ (56 वर्ग मील) से ज्यादा भूभाग को अपनी चपेट में लिया। वहां की लगभग हर चीज जलाकर राख कर दी है।
शहरो से लोगों को निकालने के आदेश जारी
अमेरिकी अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार 10 जनवरी तक 1,50,000 से अधिक लोगों को निकालने के आदेश दिए गए हैं। वहीं, दक्षिण कैलिफोर्निया में करीब 17 मिलियन लोगों को वायु गुणवत्ता और धूल को लेकर चेतावनी जारी की गई है। क्योंकि आसमान में धुएं और राख के घने बादल छा गए हैं। इसके अलावा दक्षिणी कैलिफोर्निया में 1,75,000 से अधिक लोग बिजली आपूर्ति की समस्या से परेशान हैं, जिनमें से आधे से अधिक लॉस एंजेलिस काउंटी में हैं।
आग की वजह से हॉलीवुड भी प्रभावित
आग का असर हॉलीवुड हिल्स पर भी दिख रहा है। कई हॉलीवुड स्टार्स को अपने बंगले छोड़कर भागना पड़ा। मिली जानकारी के अनुसार, पेरिस हिल्टन, स्टीवन स्पिलबर्ग, मैंडी मूर, एश्टन कुचर समेत कई हॉलीवुड स्टार्स के बंगले जलकर खाक हो चुके हैं। यहां तक की ब्रेटनवुड इलाके में उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के घर को भी खाली करने ने निर्देश जारी करने पड़े।
Leave a comment