
Trump-Zelensky Clash: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की के बीच हुई तीखी बहस लगातार तूल पकड़ रही हैं। पूरी दुनिया में सिर्फ उन्हीं के चर्चे हो रहे हैं। ट्रंप-जेलेंस्की के इस झगड़े के बावजूद कई देश ऐसे हैं, जिन्होंने यूरोप का समर्थन किया। लेकिन अब अमेरिका में कई नेताओं के बीच मन-मुटाव देखने को मिल रहे हैं। अपने ही देश ट्रंप घिर चुके है।
दरअसल, ट्रंप और जेलेंस्की अपने विवादों की वजह से बुरी तरह फंस चुके हैं। कई नेता जो पहले जेलेंस्की के समर्थन कर रहे थे, वहीं अब उनके विरोध में उतर चुके हैं। उनका कहना है कि जेलेंस्की ने अमेरिका का अपमान किया है। दूसरी तरफ, कई नेता ऐसे है, जिन्होंने शुरु से ही ट्रंप का समर्थन किया है।
यूक्रेन का समर्थन करने वालों ने क्या कहा?
यूक्रेन का समर्थन करने वालों की लिस्ट में लिंडसे ग्राहम का नाम शामिल है। जिन्होंने कई मौकों पर यूक्रेन का खुलकर समर्थन किया है। लेकिन अब उन्हें जेलेंस्की की हरकत बिल्कुल पसंद नहीं आई। उन्होंने इस बैठक को विनाशकारी बताया। उन्होंने आगे कहा कि मैंने ओवल ऑफिस में जो देखा वह सच में अपमानजनक था। उन्होंने कहा कि उन्हें ट्रंप पर इससे पहले कभी इतना गर्व नहीं हुआ था।
दूसरी तरफ, विदेश मंत्री मार्को रूबियो ने ट्रंप की तारीफ की। उन्होंने कहा कि आज से पहले कभी भी अमेरिका को सबसे पहले नहीं रखा गता।
यूक्रेन का समर्थन करने वाले डेमोक्रेट्स नेता
न्यूयॉर्क के सीनेट डेमोक्रेटिक नेता चक शूमर ने यूक्रेन को सपोर्ट करते हुए कहा कि ट्रंप पुतिन का गंदा काम कर रहे हैं। तो वहीं, हाउस डेमोक्रेटिक लीडर हकीम जेफ्रीज ने कहा कि ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति की इस लड़ाई से पुतिन का हौसला और बढ़ गया होगा। इसके लिए अमेरिका को इनाम मिलना चाहिए।
Leave a comment